Shami Plant: भोलेनाथ को बेहद प्रिय है शमी का पेड़, ज्योतिष के अनुसार जानें घर में लगाना क्यों है खास

Shami Plant: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, भगवान शिव, गणेशजी और शनि देव को प्रसन्न करने के लिए शमी की पूजा की जाती है. मान्यता है कि शमी के पेड़ को भगवान शिव का वास होता है, इसलिए इसकी पूजा भगवान शिव की पूजा के समान मानी जाती है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Shami Plant: हिंदू धर्म में शमी के पेड़ का खास धार्मिक महत्व है.

Shami Plant: हिंदू धर्म में प्रकृति को भी भगवान का प्रतीक माना गया है. मान्यता है कि कुछ पेड़-पौधे में देवताओं का वास होता है. यही कारण है कि पीपल से लेकर तुलसी और शमी की पूजा (Shami Puja) होती है. ज्योतिष शास्त्र (Astrology) के अनुसार, भगवान शिव, गणपति और शनि देव की प्रसन्न करने के लिए शमी के पेड़ बेहद खास होता है. मान्यतानुसार शमी की पूजा करने से भोलेनाथ, भगवान गणेश और शनि देव प्रसन्न होते हैं. आइए ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जानते हैं शमी पेड़ के बारे में. 

शमी का महत्व | Importance of Shami Plant

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, शमी का पेड़ भगवान शिव का प्रतीक है. ऐसे में शमी पेड़ की पूजा करने से शिवजी की कृपा प्राप्त की जा सकती है. ज्योतिष शास्त्र के जानकारों का मानना है कि चूंकि भगवान शिव गणपति के पति और शनि देव के गुरु हैं. इसलिए शमी की पूजा से गणेश और शनि देव भी प्रसन्न होते हैं. 

भगवान श्रीराम ने भी की थी शमी की पूजा

पुराणों में भी शमी के पेड़ का वर्णन किया गया है. पौराणिक कथा के अनुसार, भगवान श्रीराम ने लंका पर विजय प्राप्त करने के लिए भगवान शिव की उपासना का साथ-साथ शमी का भी पूजन किया. इसके अलावा नवरात्रि में मां दुर्गा और विजयदशमी की पूजा में शमी की पूजा का जिक्र कई ग्रंथों में किया गया है.

Advertisement

September 2022 Vrat-Tyohar: ऋषि पंचमी से लेकर शारदीय नवरात्रि तक सितंबर में पड़ने वाले हैं ये प्रमुख व्रत-त्योहार, यहां देखें पूरी लिस्ट

Advertisement

घर में कहा लगाएं शमी

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, शमी के पेड़ को घर में भी लगाया जा सकता है. यह पीपल या बरगद की तरह निषेध नहीं है. घर में इसे किसी शनिवार या विजयादशमी के दिन लगाय जा सकता है. शमी के पेड़ को घर के पूर्व-उत्तर की दिशा में लगाना शुभ होता है. जो कि वास्तु सम्मत भी है. 

Advertisement

शनि की पीड़ा से मुक्ति दिलाता है शमी | Shami For Shani Dosha

शमी-पेड़ लगाने के कई फायदे हैं. शिव पुराण के मुताबिक शिवलिंग पर शमी के पत्ते अर्पित करने से भगवान शिव प्रसन्न होकर भक्तों की इच्छा पूरी करते हैं. इसके साथ ही भगवान गणेश, शनि देव, मां दुर्गा सहित सभी देवी-देवता प्रसन्न होकर घर में सुख-समृदधि प्रदान करते हैं.

Advertisement

कैसे करें शमी की पूजा | How to Worship Shami Plant

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, शमी के पेड़ में नियमित जल अर्पित करना शुभ होता है. इसके साथ इसके आगे दीपक जलाएं और रोजाना कम से कम एक पत्ती भगवान शिव को अर्पित करें. बिना स्नान किए या रात में इसका स्पर्श नहीं करना चाहिए.

Shukra Grah Gochar 2022: शुक्र देव जल्द करने जा रहे हैं सिंह राशि में गोचर, इन 3 राशि वालों के लिए बेहद शुभ

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

मॉनसून स्किन केयर टिप्स बता रही हैं ब्यूटी एक्सपर्ट भारती तनेजा

Featured Video Of The Day
Madhya Pradesh के उन पतियों की कहानी जिन्हें लगता है कि शादी एक आतंकवादी घटना है?