September Vrat Tyohar List: पितृपक्ष से लेकर नवरात्र तक, यहां देखें सितंबर के व्रत-त्योहारों की पूरी लिस्ट

September Vrat Tyohar List: सितंबर मास में पितृ पक्ष से लेकर शारदीय नवरात्रि जैसे प्रमुख व्रत-त्योहार पड़ने वाले हैं. यहां देखें त्योहारों की पूरी लिस्ट.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
September Vrat Tyohar List: सितंबर 2022 के प्रमुख व्रत और त्योहार.

September Vrat Tyohar List: सितंबर का महीना शुरू हो चुका है. व्रत-त्योहार की दृष्टि से यह महीना बेहद खास है. हिंदू पंचांग के अनुसार, इस महीने गणेश उत्सव, परिवर्तिनी एकादशी, अनंत चतुर्दशी और नवरात्रि जैसे कई व्रत-त्योहार पड़ने वाले हैं. इसके साथ ही इन महीने पितृ पक्ष भी शुरू होन जा रहे हैं. पितृ पक्ष (Pitru Paksha) में पूर्वजों के निमित्त तर्पण किया जाता है. आइए जानते हैं कि सितंबर माह में कौन-कौन से व्रत-त्योहार पड़ने वाले हैं. यहां देखें लिस्ट.


01 सितंबर, गुरुवार- ऋषि पंचमी, ललिता षष्ठी
02 सितंबर, शुक्रवार- सूर्य षष्ठी, संतान सप्तमी
04 सितंबर, रविवार - श्री राधाष्टमी
05 सितंबर, सोमवार - शिक्षक दिवस
07 सितंबर, बुधवार - कल्कि द्वादशी, भुवनेश्वर जयंती
08 सितंबर गुरुवार - प्रदोष व्रत, ओणम
09 सितंबर, शुक्रवार- अनंत चतुर्दशी, गणपति बप्पा विसर्जन
10 सितंबर, शनिवार- पितृ पक्ष आरंभ, श्राद्ध प्रारम्भ, पूर्णिमा व्रत
11 सितंबर, रविवार- आश्विन माह आरंभ
18 सितंबर, शनिवार- जीवित पुत्रिका व्रत
21 सितंबर, बुधवार- इंदिरा एकादशी
23 सितंबर, शुक्रवार- प्रदोष व्रत
25 सितंबर, रविवार - सर्वपितृ अमावस्या, श्राद्ध समाप्त, मासिक शिवरात्रि
26 सितंबर, शुक्रवार- शारदीय नवरात्रि आरंभ, घटस्थाना, अग्रसेन जयंती
29 सितंबर, गुरुवार- विनायक चतुर्थी

Pitru Paksha 2022: पितरों का चाहते हैं आशीर्वाद तो गाय को करें प्रसन्न, पितृ पक्ष में जरूर करें ये कार्य! 

Advertisement

पितृ पक्ष- भाद्रपद की पूर्णिमा और अश्विन मास की कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा के बीच का समय पितृ पक्ष कहलाता है. इस दौरान लोग अपने पूर्वजों की आत्मा की शांति के लिए पिंडदान करते हैं.

Advertisement

शारदीय नवरात्र- सितंबर माह में हिंदुओं का बड़ा त्योहार शारदीय नवरात्र 26 सितंबर से शुरू होने जा रहा है. नवरात्र के दौरान 9 दिन की अवधि में मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा होती है.

Advertisement

Shardiya Navratri 2022: शारदीय नवरात्रि में हाथी पर सवार होकर आएंगी मां दुर्गा, जानें उनके आगमन और प्रस्थान का क्या है संकेत

Advertisement

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

देश के कई राज्यों में धूमधाम से मनाया जा रहा है गणेश चतुर्थी का त्योहार

Featured Video Of The Day
Union Budget 2025: बड़े Tax Reform के संकेत, अगले हफ्ते आएगा नया टैक्स बिल | New Income Tax Bill