Sawan Mongalwar 2022: सावन का दूसरा मंगलवार इन राशियों के लिए अत्यंत शुभ, रहेगी हनुमानजी की विशेष कृपा, दूर होगा अमंगल

Sawan Mongalwar 2022: सावन मास का दूसरा मंगलवार 26 जुलाई को पड़ रहा है. इस दिन सावन शिवरात्रि और मंगला गौरी व्रत का खास संयोग बना रहा है. ऐसे में सावन का दूसरा मंगलवार कुछ राशियों के लिए खास माना जा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Sawan Mongalwar 2022: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, सावन का दूसरा मंगलवार इन राशियों के लिए खास साबित होने वाला है.

Sawan Mongalwar 2022: सावन साम का दूसरा मंगलवार 26 जुलाई, यानी कल पड़ रहा है. ज्योतिष शास्त्र (Astrology) के अनुसार, सावन के दूसरे मंगलवार (Second Tuesday of Sawan 2022) को खास संयोग बन रहे हैं. दरअसल सावन के दूसरे मंगलवार को मंगला गौरी व्रत (Mangla Gauri Vrat 2022) और सावन शिवरात्रि (Sawan Shivratri 2022) का खास संयोग बने रहा है. ऐसे में इस दिन भगवान शिव (Lord Shiva) के साथ-साथ मां गौरी (Maa Gauri) और हनुमानजी (Hanuman Ji) की भी विशेष पूजा अर्चना की जाएगी. धार्मिक मान्यता है कि मंगला गौरी व्रत (Sawan Mangla Gauri Vrat) रखने से मां पर्वती और भगवान शिव की कृपा से हर इच्छा पूरी होती है. इसके अलावा दांपत्य जीवन खुशहाली बरकरार रहती है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, सावन का दूसरा मंगलवार (Sawan Second Tuesday 2022) कुछ राशियों के लिए शुभ साबित हो सकता है. माना जा रहा है कि हनुमान जी की कृपा से इन राशियों का अमंगल दूर होगा. आइए जानते हैं कि सावन के दूसरे मंगलवार किन राशियों के लिए खास रहने वाला है. 

सावन का दूसरा मंगलवार इन राशियों के लिए है खास | Second Tuesday of Sawan is special for these zodiac signs


वृषभ (Taurus)- ज्योतिषीय मान्यताओं के अनुसार, वृषभ राशि के जातकों के लिए सावन का दूसरा मंगलवार (Second Tuesday of Sawan) अत्यंत मंगलकारी साबित होने वाला है. इस दिन भगवान शिव के साथ-साथ हनुमानजी की पूजा-अर्चना करने से मनोकमना पूरी हो सकती है. मान्यता है कि हनुमानजी की पूजा से आर्थिक उन्नति के साथ-साथ करियर में भी तरक्की होती है.

Sawan Shivratri 2022: सावन शिवरात्रि पर वर्षों बाद बन रहा है शिव-गौरी दुर्लभ संयोग, जानें शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

Advertisement

तुला (Libra)- ज्योतिष के अनुसार, हनुमानजी (Hanuman Ji) की कृपा से तुला राशि के जातकों को शुभ समाचार प्राप्त होगा. सावन के दूसरे मंगलवार (Mangalwar) को हनुमानजी की पूजा करने से जीवन के अमंगल दूर होते हैं. साथ ही शनि दोष का अशुभ प्रभाव कम होता है. 

Advertisement

मकर (Capricorn)- सावन का दूसरा मंगलवार (Sawan Dusra Mangalwar) मकर राशि से संबंधित जातकों के लिए शुभ साबित हो सकता है. दरअसल इस दिन बने शुभ संयोग में शिव जी सहित हनुमानजी की उपासना करने से बजरंगबली की विशेष कृपा प्राप्त की जा सकती है. इस दिन हनुमानजी की विधिवत पूजा से संकटों से मुक्ति मिलेगी. साथ ही जीवन में खुशहाली आएगी.

Advertisement

Saturn Transit: शनि देव इन 3 राशियों की कुंडली में बना रहे महापुरुष नामक राजयोग, अक्टूबर तक का समय बेहद शुभ

Advertisement

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

मॉनसून स्किन केयर टिप्स बता रही हैं ब्यूटी एक्सपर्ट भारती तनेजा​

Featured Video Of The Day
PM Modi Kuwait Visit: Kuwait में भारतीय श्रमिकों से कुछ यूं मिले PM मोदी, जानें क्या-क्या बातें हुई