Sawan Somwar 2023: सावन मास में भगवान शिव का विशेष पूजन होता है. 7 अगस्त के दिन सावन का पांचवा सोमवार पड़ रहा है. पंचांग के अनुसार इस सावन में 4 के बजाय 8 सोमवार पड़ेंगे जिस चलते इस महीने के सावन सोमवार अत्यधिक महत्वपूर्ण माने जा रहे हैं. इस सोमवार शाम तक भद्रा का साया रहेगा और साथ ही कुछ शुभ योग भी बन रहे हैं. भद्रा के संदर्भ में कहा जा रहा है कि यह भद्रा (Bhadra) स्वर्गलोक में होगी जिस चलते पृथ्वी पर इसका साया नहीं पड़ेगा और सभी मांगलिक कार्य सुचारु रूप से किए जा सकेंगे. जानिए इस सावन सोमवार पर पड़ने वाले शुभ योगों और शिव पूजा (Shiv Puja) के बारे में.
सावन सोमवार की पूजा
इस सावन सोमवार के दिन अधिक मास की सप्तमी तिथि पड़ रही है. इस दिन अश्विनी नक्षत्र भी रहेगा. अश्विनी नक्षत्र सुबह से लेकर देररात 1 बजकर 16 मिनट तक है. सावन सोमवार के दिन 2 और खास योग बन रहे हैं. पहला योग है रवि योग. इस दिन रवि योग (Ravi Yog) सुबह 5 बजकर 46 मिनट से अगले दिन यानी 8 अगस्त रात 1 बजकर 16 मिनट तक रहेगा. शूल योग 6 अगस्त से शुरू होकर 7 अगस्त शाम 6 बजकर 17 मिनट तक रहने वाला है.
सोमवार के दिन शिव पूजा के लिए शुभ मुहूर्त दिनभर रहेगा. इस दिन अभिजीत मुहूर्त भी है जो दोपहर 12 बजकर 53 मिनट पर शुरू हो जाएगा.
शिव पूजा करने के लिए सुबह सवेरे स्नान पश्चात स्वच्छ वस्त्र धारण करके व्रत का संकल्प लिया जाता है. भक्त शिव मंदिर जाते हैं और पंचामृत से भगवान शिव का अभिषेक करते हैं. भोलेनाथ के समक्ष धतूरा, भांग, बेलपत्र, मदार की माला और फल आदि चढ़ाए जाते हैं. दूध से बनी मिठाई का भोग लगाकर शिव आरती (Shiv Aarti) की जाती है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)