Sawan 2025 : सावन के महीने में इसबार कितने सोमवार और मंगला गौरी व्रत रखे जायेंगे, जानिए यहां…

इस माह में न सिर्फ सोमवार बल्कि मंगलवार का भी उपवास रखना बहुत लाभकारी माना जाता है. इसे मंगला गौरी व्रत के नाम से जाना जाता है. ऐसे में आइए जानते हैं, इस साल सावन माह में कितने सोमवार और मंगला गौरी व्रत रखे जाएंगे...

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Somvar vrat 2205 : पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, सावन के महीने में भगवान शिव पृथ्वी पर निवास करते हैं.

Sawan somvar tithi 2025 : हिन्दू धर्म में श्रावण मास बहुत ही खास होता है. क्योंकि इस माह में भगवान शिव की आराधना करने से सारी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं. वहीं, सावन के महीने में सोमवार का व्रत रखना भी बहुत फलदायी माना जाता है. इस माह में न सिर्फ सोमवार बल्कि मंगलवार का भी उपवास रखना विशेष लाभकारी माना जाता है. इसे मंगला गौरी व्रत के नाम से जाना जाता है. ऐसे में आइए जानते हैं, इस साल सावन माह में कितने सोमवार और मंगला गौरी व्रत रखे जाएंगे...

कल से चातुर्मास हो गया शुरू, अगले 4 महीने क्या-क्या नहीं करना है, यहां पढ़िए पूरी डिटेल

श्रावण मास में कितने सोमवार व्रत रखे जाएंगे - How many Monday fasts will be observed in the month of Shravan

आपको बता दें कि इस साल सावन में 4 सोमवार व्रत रखे जाएंगे, जिनकी तिथियां इस प्रकार हैं..

  • पहला सावन सोमवार- 14 जुलाई
  • दूसरा सावन सोमवार- 21 जुलाई
  • तीसरा सावन सोमवार- 28 जुलाई 
  • चौथा सावन सोमवार- 4 अगस्त

श्रावण सोमवार व्रत महत्व -Significance of Shravan Monday fast

पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, सावन के महीने में भगवान शिव पृथ्वी पर निवास करते हैं. ऐसे में सोमवार का व्रत और उनका अभिषेक करना लाभकारी होता है. माना जाता है इस दौरान भोलेनाथ से मांगी हुई हर मुराद पूरी होती है. यही वजह है लोग सावन सोमवार का व्रत करते हैं और रुद्राभिषेक अनुष्ठान भी करते हैं. 

श्रावण मास में कितने मंगला गौरी व्रत रखे जाएंगे - Mangala Gauri Vrat 2025 dates

पहला मंगला गौरी व्रत 15 जुलाई को रखा जाएगा.
दूसरा मंगला गौरी व्रत 22 जुलाई को है.
तीसरा मंगला गौरी व्रत 29 जुलाई को रखा जाेएगा. आपको बता दें कि इस दिन नागपंचमी भी है.
चौथा व अंतिम मंगला गौरी व्रत 5 अगस्त को रखा जाएगा. इस दिन पुत्रदा एकादशी का संयोग भी बन रहा है.

Advertisement

मंगला गौरी व्रत महत्व - Significance of Mangala Gauri Vrat

मंगला गौरी व्रत श्रावण सोमवार व्रत की तरह ही फलदायी होता है. यह व्रत प्रमुख रूप से महिलाएं करती हैं. माना जाता है इससे देवी पार्वती प्रसन्न होती हैं और जीवन में सुख-समृद्धि का आगमन होता है.

Advertisement

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Himachal Cloudburst: क्या भारी बारिश से तबाही क्लाउड बर्स्ट का कारण है? | NDTV Explainer
Topics mentioned in this article