शिवरात्रि पर जरूर करें भगवान शिव के इन 108 नामों का जाप, बरसेगी शिव कृपा

Sawan Shivratri 2025: सावन में भगवान शिव का पूजन करने के साथ ही शिवजी के 108 के नामों का जाप भी करना चाहिए. माना जाता है ऐसा करने से भक्तों पर भगवान शिव की असीम कृपा होती है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
दिन पूजा के समय शिव मंत्रों (Shivji Ke 108 Naam) और उनके 108 नामों का जाप जरूर करें.

Sawan Shivratri 2025: हर साल की तरह इस साल भी सावन के माह में शिवरात्रि आने वाली है. ये खास पर्व इस साल बुधवार को 23 जुलाई 2025 के दिन मनाया जाएगा. ये दिन भगवान शिव और माता पार्वती (Bhagwan Shiv ki Pujan Vidhi) की पूजा के लिए बहुत खास माना जाता है. हर साल जब सावन के माह में कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी आती है. तब ही ये पर्व मनाया जाता है. इस दिन शिव भक्त उपवास रखते हैं और जल चढ़ाकर भोलेनाथ को प्रसन्न करते हैं.
मान्यता है कि जो भी श्रद्धा से भगवान शिव का जलाभिषेक करता है, उसकी सभी इच्छाएं जल्दी पूरी होती हैं. साथ ही, घर में सुख-शांति और समृद्धि बनी रहती है. अगर आप भी भोलेनाथ की कृपा पाना चाहते हैं. तो इस दिन पूजा के समय शिव मंत्रों (Shivji Ke 108 Naam) और उनके 108 नामों का जाप जरूर करें. इससे आपको विशेष पुण्य और आध्यात्मिक लाभ मिलेगा.

 इस बार भद्रा के साए में आएगी शिवरात्रि, जानिए किस समय महादेव का पूजन करना होगा शुभ

ये रहे भगवान शिव के 108 पवित्र नाम. जिनका जाप सावन शिवरात्रि पर करना अत्यंत फलदायी माना जाता है.

शिवजी के 108 नाम (108 Names Of Lord Shiva)

  1. ॐ महाकाल नमः
  2. ॐ रुद्रनाथ नमः
  3. ॐ भीमशंकर नमः
  4. ॐ नटराज नमः
  5. ॐ प्रलेयन्कार नमः
  6. ॐ चंद्रमोली नमः
  7. ॐ डमरूधारी नमः
  8. ॐ चंद्रधारी नमः
  9. ॐ भोलेनाथ नमः
  10. ॐ कैलाश पति नमः
  11. ॐ भूतनाथ नमः
  12. ॐ नंदराज नमः
  13. ॐ नन्दी की सवारी नमः
  14. ॐ ज्योतिलिंग नमः
  15. ॐ मलिकार्जुन नमः
  16. ॐ भीमेश्वर नमः
  17. ॐ विषधारी नमः
  18. ॐ बम भोले नमः
  19. ॐ विश्वनाथ नमः
  20. ॐ अनादिदेव नमः
  21. ॐ उमापति नमः
  22. ॐ गोरापति नमः
  23. ॐ गणपिता नमः
  24. ॐ ओंकार स्वामी नमः
  25. ॐ ओंकारेश्वर नमः
  26. ॐ शंकर त्रिशूलधारी नमः
  27. ॐ भोले बाबा नमः
  28. ॐ शिवजी नमः
  29. ॐ शम्भु नमः
  30. ॐ नीलकंठ नमः
  31. ॐ महाकालेश्वर नमः
  32. ॐ त्रिपुरारी नमः
  33. ॐ त्रिलोकनाथ नमः
  34. ॐ त्रिनेत्रधारी नमः
  35. ॐ बर्फानी बाबा नमः
  36. ॐ लंकेश्वर नमः
  37. ॐ अमरनाथ नमः
  38. ॐ केदारनाथ नमः
  39. ॐ मंगलेश्वर नमः
  40. ॐ अर्धनारीश्वर नमः
  41. ॐ नागार्जुन नमः
  42. ॐ जटाधारी नमः
  43. ॐ नीलेश्वर नमः
  44. ॐ जगतपिता नमः
  45. ॐ मृत्युन्जन नमः
  46. ॐ नागधारी नमः
  47. ॐ रामेश्वर नमः
  48. ॐ गलसर्पमाला नमः
  49. ॐ दीनानाथ नमः
  50. ॐ सोमनाथ नमः
  51. ॐ जोगी नमः
  52. ॐ भंडारी बाबा नमः
  53. ॐ बमलेहरी नमः
  54. ॐ गोरीशंकर नमः
  55. ॐ शिवाकांत नमः
  56. ॐ महेश्वराए नमः
  57. ॐ महेश नमः
  58. ॐ संकटहारी नमः
  59. ॐ महेश्वर नमः
  60. ॐ रुंडमालाधारी नमः
  61. ॐ जगपालनकर्ता नमः
  62. ॐ पशुपति नमः
  63. ॐ संगमेश्वर नमः
  64. ॐ दक्षेश्वर नमः
  65. ॐ घ्रेनश्वर नमः
  66. ॐ मणिमहेश नमः
  67. ॐ अनादी नमः
  68. ॐ अमर नमः
  69. ॐ आशुतोष महाराज नमः
  70. ॐ विलवकेश्वर नमः
  71. ॐ अचलेश्वर नमः
  72. ॐ ओलोकानाथ नमः
  73. ॐ आदिनाथ नमः
  74. ॐ देवदेवेश्वर नमः
  75. ॐ प्राणनाथ नमः
  76. ॐ शिवम् नमः
  77. ॐ महादानी नमः
  78. ॐ शिवदानी नमः
  79. ॐ अभयंकर नमः
  80. ॐ पातालेश्वर नमः
  81. ॐ धूधेश्वर नमः
  82. ॐ सर्पधारी नमः
  83. ॐ त्रिलोकिनरेश नमः
  84. ॐ हठ योगी नमः
  85. ॐ विश्लेश्वर नमः
  86. ॐ नागाधिराज नमः
  87. ॐ सर्वेश्वर नमः
  88. ॐ उमाकांत नमः
  89. ॐ बाबा चंद्रेश्वर नमः
  90. ॐ त्रिकालदर्शी नमः
  91. ॐ त्रिलोकी स्वामी नमः
  92. ॐ महादेव नमः
  93. ॐ गढ़शंकर नमः
  94. ॐ मुक्तेश्वर नमः
  95. ॐ नटेषर नमः
  96. ॐ गिरजापति नमः
  97. ॐ भद्रेश्वर नमः
  98. ॐ त्रिपुनाशक नमः
  99. ॐ निर्जेश्वर नमः
  100. ॐ किरातेश्वर नमः
  101. ॐ जागेश्वर नमः
  102. ॐ अबधूतपति नमः
  103. ॐ भीलपति नमः
  104. ॐ जितनाथ नमः
  105. ॐ वृषेश्वर नमः
  106. ॐ भूतेश्वर नमः
  107. ॐ बैजूनाथ नमः
  108. ॐ नागेश्वर नमः

Featured Video Of The Day
Weather Update: China और Vietnam में Rain-Floods से तबाही, 'ड्रोनदूत' ने बचाई जान | News Headquarter
Topics mentioned in this article