Shivratri : बधाई हो शिवरात्रि की, कैसे और कब करेंगे पूजा जान लें शुभ मुहूर्त

Sawan Shivratri 2021: सावन माह की शिवरात्रि का विशेष महत्व होता है. सावन शिवरात्रि कई गुना फल प्रदान करने वाली तिथि मानी गई है. जानें इस बार सावन शिवरात्रि की तिथि, पूजन के बारे में हर बात.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
मासिक शिवरात्रि का पूजन निशिता काल में किया जाता है.
नई दिल्‍ली:

Sawan Shivratri 2021: सावन का महीना चल रहा है और श‍िव भक्‍त इन दिनों भगवान श‍िव की आराधना में व्‍यस्‍त हैं. दरअसल, सावन माह में शिव पूजन किया जाता है. इस माह की शिवरात्रि का विशेष महत्व होता है. सावन शिवरात्रि कई गुना फल प्रदान करने वाली तिथि मानी गई है. जानें इस बार सावन शिवरात्रि की तिथि, पूजन के बारे में हर बात.

सावन शिवरात्रि व्रत और तिथि
हर माह कृष्ण पक्ष चतुर्दशी तिथि को मासिक शिवरात्रि का व्रत होता है. सावन माह की शिवरात्रि इस साल 06 अगस्त, शुक्रवार को है.

जानें सावन मास की चतुर्दशी तिथि
चतुर्दशी तिथि का आरंभ 06 अगस्त शाम 06:28 बजे से होगा. चतुर्दशी की तिथि 07 अगस्त शाम 07:11 बजे तक रहेगी. सावन शिवरात्रि में शिव पूजन शाम के समय किया जाता है, इसलिए व्रत 06 अगस्त को ही रखा जाएगा.

ऐसे करें सावन शिवरात्रि पूजन मुहूर्त 
मासिक शिवरात्रि का पूजन निशिता काल में किया जाता है. ये समय मध्यरात्रि का होता है. पूजा के लिए शुभ समय 6 अगस्त रात्रि 12:06 बजे से रात्रि 12: 48 बजे तक का है.

यह 6 अगस्त का शुभ समय 
शाम 07: 08 बजे से रात 09 : 48 बजे तक
रात 09 : 48 बजे से देर रात 12 :27 बजे तक
देर रात 12:27 बजे से तड़के 03 : 06 बजे तक

पारण मुहूर्त भी जान लें सावन शिवरात्रि 
07 अगस्त को प्रात: 05:46 बजे से दोपहर 03:47 बजे के बीच कर सकते हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Abu Ghraib Torture Story: रूह कंपाने वाला Torture, 20 साल बाद हुआ इंसाफ! हुआ क्या था इराकी जेल में?
Topics mentioned in this article