Putrada Ekadashi 2024: सावन पुत्रदा एकादशी पर दूर होंगे हर कष्ट और परेशानियां, श्री हरि को प्रसन्न करने के लिए करें ये उपाय

Sawan Putrada Ekadashi 2024 Upay : सावन के महीने में शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को पुत्रदा एकादशी के नाम से जाना जाता है. ऐसे में इस एकादशी तिथि पर आपको क्या करना चाहिए जिससे श्री हरि विष्णु का आशीर्वाद आपके परिवार पर बना रहे आइए हम आपको बताते हैं.

Advertisement
Read Time: 3 mins
S

Putrada Ekadashi 2024: सनातन धर्म में हर माह की एकादशी तिथि भगवान विष्णु (Lord Vishnu) को समर्पित होती है. हिंदू कैलेंडर के अनुसार, कृष्ण और शुक्ल पक्ष में दो एकादशी (Ekadashi) तिथि पड़ती है. इसी तरह से सावन के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को पुत्रदा एकादशी के नाम से जाना जाता है. ये पुत्रदा एकादशी इस बार 16 अगस्त 2024 को मनाई जाएगी. इस दिन अगर आप भगवान विष्णु का आशीर्वाद पाना चाहते हैं और मां लक्ष्मी (Maa Lakshmi) को प्रसन्न करना चाहते हैं, जिससे घर में कभी भी लक्ष्मी की कमी ना हो और भगवान विष्णु का आशीर्वाद बना रहें, तो आप पुत्रदा एकादशी के दिन ये उपाय कर सकते हैं. 

इस साल कब से शुरू होगा गणेश उत्सव, जानें गणेश चतुर्थी की तिथि, स्थापना मुहूर्त और पूजा विधि

सावन पुत्रदा एकादशी पर करें ये उपाय  | Sawan Putrada Ekadashi remedies

धन की प्राप्ति के लिए उपाय 

अगर आप मां लक्ष्मी को प्रसन्न करके अपने घर में धन की कमी को पूरा करना चाहते हैं, तो पुत्रदा एकादशी के दिन सुबह सबसे पहले स्नान करें. इसके बाद सच्चे मन से भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की पूजा अर्चना करें. एक लाल कपड़े में पांच कौड़ी बांधकर भगवान विष्णु को अर्पित करें और इसे कुछ समय बाद अपनी तिजोरी या लॉकर में रख दें. कहते हैं कि ऐसा करने से साधकों को कभी भी पैसों की कमी नहीं होती है और धन के योग बनते हैं. 

इस तरह करें भगवान विष्णु को प्रसन्न 

अगर आप अपने ईष्ट भगवान विष्णु को प्रसन्न करके अपने बिगड़े काम बनना चाहते हैं, तो सावन पुत्रदा एकादशी पर स्नान-ध्यान के बाद विधिपूर्वक भगवान विष्णु की पूजा करें. कच्चे दूध में तुलसी और केसर मिलाकर भगवान विष्णु का अभिषेक करें. कहते हैं कि ऐसा करने से श्री हरि प्रसन्न होते हैं और आपके सभी बिगड़े काम बन जाते हैं. 

Advertisement

पति पत्नी साथ में करें ये उपाय 

पुत्रदा एकादशी के दिन पति पत्नी को एक साथ तुलसी के पौधे की पूजा अर्चना करनी चाहिए, साथ ही पौधे पर एक लाल रंग का कलवा बांधना चाहिए. कहते हैं कि ऐसा करने से दांपत्य जीवन में सुख शांति बनी रहती है. इसके अलावा विवाहित महिलाएं अगर तुलसी माता को 16 श्रृंगार की चीजें अर्पित करें, तो इससे वैवाहिक जीवन में लाभ मिलता है और अखंड सौभाग्य की प्राप्ति होती हैं.

Advertisement

Advertisement
Featured Video Of The Day
Nitin Gadkari Exclusive: PM बनने के ऑफर से Rahul Gandhi तक...नितिन गडकरी ने दिया हर सवाल का जवाब
Topics mentioned in this article