Sawan Putrada Ekadashi 2022: सावन पुत्रदा एकादशी के दिन बन रहा है बेहद खास संयोग, संतान सुख के लिए कर सकते हैं ये उपाय

Sawan Putrada Ekadashi 2022: इस बार सावन मास की पुत्रदा एकादशी पर खास संयोग बन रहा है. इस दिन संतान सुख के लिए किए ये उपाय किए जाते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
Sawan Putrada Ekadashi 2022: सावन पुत्रदा एकादशी सांतान सुख के लिए खास मानी जाती है.

Sawan Putrada Ekadashi 2022: सावन मास में भगवान शिव के साथ विष्णुजी की (Vishnu Ji) उपासना का विधान है. सावन मास (Sawan 2022) की कामिका एकादशी और पुत्रदा एकादशी (Putrada Ekadashi) के दिन भगवान विष्णु की पूजा (Lord Vishnu Puja) की जाती है. पुत्रदा एकदशी का व्रत(Putrada Ekadashi Vrat 2022) सावन शुक्ल पक्ष की एकादशी को रखा जाता है. इस साल सावन मास की पुत्रदा एकादशी (Sawan Putrada Ekadashi) 8 अगस्त 2022 को रखा जाएगा. धार्मिक मान्यता के अनुसार, पुत्रदा एकादशी का व्रत संतान सुख की प्राप्ति के लिए किया जाता है. इस साल की पुत्रदा एकादशी बेहद खास मानी जा रही है. इस बार सावन पुत्रदा एकादशी (Sawan Putrada Ekadashi 2022) के दिन कई शुभ योग बन रहे हैं. आइए जानते हैं पुत्रदा एकादशी की तिथि, शुभ योग, मुहूर्त और उपाय.

सावन पुत्रदा एकादशी तिथि | Sawan Putrada Ekadashi 2022 Date & Shubh Muhurat

सावन पुत्रदा एकादशी तिथि शुरू- 7 अगस्त, रात 11 बजकर 50 मिनट पर 

सावन पुत्रदा एकादशी तिथि समाप्त- 8 अगस्त, रात 9 बजे

एकादशी व्रत तिथि- 8 अगस्त, 2022

पुत्रदा एकादशी व्रत पारण- 9 अगस्त, सुबह 5 बजकर 47 मिनट से 8 बजकर 27 मिनट तक

Maa Lakshmi: धन-वैभव की प्राप्ति के लिए शुक्रवार को की जाती है ये आरती, मान्यता है घर में होता है मां लक्ष्मी का वास

सावन पुत्रदा एकादशी 2022 शुभ योग | Sawan Putrada Ekadashi 2022 Shubh Yoga

इस बार पुत्रदा एकादशी और सावन का चौथा सोमवार एक ही दि पड़ रहे हैं. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, इस दिन पद्म योग और रवि योग का खास संयोग बन रहा है. ऐसे में सावन के सोमवार व्रत के साथ एकदशी का व्रत करने से दोगुना फल प्राप्त होगा. साथ ही भगवान शिव और विष्णु जी की कृपा से संतान के सारे कष्ट दूर होंगे. साथ ही संतान सुख का लाभ प्राप्त होगा. वहीं पद्म योग में भगवान विष्णु की पूजा करने से पापों से मुक्ति मिल सकती है. 

Advertisement

सावन पुत्रदा एकादशी उपाय | Sawan Putrada Ekadashi Upay

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, एकादशी तिथि भगवान विष्णु को समर्पित है. सावन मास की पुत्रदा एकादशी का व्रत संतान सुख के लिए रखा जाता है. इस दिन संतान सुख की इच्छा रखने वाले भगवान विष्णु की विधिवत उपासना करते हैं. मान्यतानुसार, पुत्रदा एकादशी के दिन ब्रह्म मुहूर्त में स्नान करके दूध में मिश्री मिलाकर पीपल की जड़ में अर्पित करने से संतान की प्राप्ति का योग बनता है.

Advertisement

Shukrwar Ke Upay: शुक्रवार को मेष राशि से लेकर मीन तक, सभी कर सकते हैं ये आसान काम, मां लक्ष्मी का मिलेगा खूब आशीर्वाद!

Advertisement

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

मॉनसून स्किन केयर टिप्स बता रही हैं ब्यूटी एक्सपर्ट भारती तनेजा

Featured Video Of The Day
Parliament में आज हुए विवाद का नया VIDEO आया सामने
Topics mentioned in this article