Sawan Durga Ashtami 2022: सावन की दुर्गाष्टमी आज, जानें मां दुर्गा और भगवान शिव की कृपा पाने के लिए क्या करें

Sawan Durga Ashtami 2022: सावन मास की मासिक दुर्गा अष्टमी 5 अगस्त को यानी आज है. ऐसे में जानते हैं कि इस दिन मां दुर्गा की पूजा कैसे करें.

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
Sawan Durga Ashtami 2022: 5 अगस्त को रखा जाएगा सावन दुर्गा अष्टमी का व्रत.

Durga Ashtami Vrat August 2022: सावन मास की दुर्गा अष्टमी का व्रत 5 अगस्त, 2022 को यानी आज है. बता दें कि प्रत्येक महीने के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को दुर्गा अष्टमी (Durga Ashtami) का व्रत रखा जाता है. दुर्गा अष्टमी शुक्रवार को पड़ने के कारण इसका महत्व और भी अधिक बढ़ गया है. ऐसे आज मां दुर्गा (Maa Durga) के साथ-साथ भगवान शिव की पूजा की जाएगी. वैसे तो हर महीने की दुर्गा अष्टमी खास (Durga Ashtami Vrat) होती है, लेकिन सावन में पड़ने वाली दुर्गा अष्टमी का शास्त्रों में खास महत्व बताया गया है. इस दिन विधिपूर्वक व्रत रखकर उपासना करने से मां दुर्गा की विशेष कृपा प्राप्त होती है. आइए जानते हैं कि सावन मास की दुर्गा अष्टमी व्रत के बारे में.

सावन मासिक दुर्गा अष्टमी तिथि | Masik Durga Ashtami Date 

सावन मास के शुक्ल पक्ष की दुर्गा अष्टमी 5 अगस्त, शुक्रवार को यानी आज है. हिंदू पंचांग के मुताबिक अष्टमी तिथि की शुरुआत 5 अगस्त को सुबह 5 बजकर 6 मिनट से हो रही है. वहीं अष्टमी तिथि का समापन 6 अगस्त को सुबह 3 बजकर 56 मिनट पर होगा. उदया तिथि की मान्याता के अनुसार दुर्गा अष्टमी का व्रत 5 अगस्त को रखा जाएगा. 

मासिक दुर्गा अष्टमी पर क्या करें

मासिक दुर्गा अष्टमी के दिन कन्याओं का भोजन करना शुभ माना गया है. ऐसे में इस दिन मां दुर्गा की पूजा-अर्चना के बाद 9 कन्याओं को भोजन कराएं. अगर 9 कन्याओं को भोजन कराना संभव नहीं हो तो किसी एक कन्या को घर बुलाकर, उन्हें श्रद्धापूर्वक भोजन कराएं और लाल रंग की चुनरी भेंट करें. माना जाता है कि ऐसा करने से मां दुर्गा का विशेष आशीर्वाद प्राप्त होता है.

Advertisement

Vastu Tips: घर में इस खास दिशा में लगाएं मां अन्नपूर्णा की तस्वीर, मान्यतानुसार कभी नहीं होगी धन और अन्न की कमी!

Advertisement

दुर्गा अष्टमी के दिन मंदिर जाकर मां दुर्गा को लाल चुनरी में मखाने, बताशे और कुछ सिक्के रखकर उन्हें अर्पित करें. इसके साथ ही मां दुर्गा को केसर मिश्रित खीर और मालपुए का भोग लगाएं. ऐसा क रने से मां दुर्गा का आशीर्वाद प्राप्त होगा. 

Advertisement

मासिक दुर्गा अष्टमी के दिन सुहागिन महिलाओं को श्रृंगार की वस्तुएं अर्पित करना शुभ माना गया है. मान्यता है कि इस दिन सुहागिन महिला को श्रृंगार का सामान अर्पित करने से आरोग्य की प्राप्ति होती है. साथ ही मां दुर्गा के आशीर्वाद से जीवन के सारे कष्ट दूर होते हैं. 

Advertisement

सावन मास की दुर्गा अष्टमी के दिन मां दुर्गा के साथ-साथ शिवलिंग की पूजा करने से भगवती दुर्गा के साथ-साथ भगवान शिव का भी आशीर्वाद प्राप्त होता है. ऐसे में इस बात का ध्यान रखें कि मां दुर्गा और भगवान शिव की पूजा में तुलसी, दुर्वा और मदार के पुष्प का इस्तेमाल नहीं किया जाता है. 

ऐसे करें मां दुर्गा की पूजा | Durga Ashtami Puja Vidhi

सावन दुर्गा अष्टमी के दिन मां दुर्गा की पूजा के लिए लाल रंग के आसन पर बैठें. इसके बाद मां दुर्गा के समक्ष घी या तिल के तेल का दीया जलाएं. पूजन के वक्त अपना मुख पूर्व की ओर रखें और पूजा की सामग्री दक्षिण-पूर्व दिशा में रखें. इसके बाद मां दुर्गा की विधिवत पूजा अर्चना करें. पूजन के अंत में मां दुर्गा की आरती करें. मान्यता है कि इस विधि मां दुर्गा की पूजा करने पर मनोकामना पूरी होती है.

Putrada Ekadashi 2022: पुत्रदा एकादशी के दिन भूल से भी ना करें ये काम! जानें व्रत में क्या करें और क्या नहीं

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.

मॉनसून स्किन केयर टिप्स बता रही हैं ब्यूटी एक्सपर्ट भारती तनेजा

Featured Video Of The Day
UPPSC Exam: सुरक्षा के तगड़े इंतेजाम, नकल रोकने के लिए Iris Scanning से अभ्यर्थियों की हो रही पहचान