24 या 25 जुलाई कब है हरियाली अमावस्या, यह है सही तारीख और शुभ योग का समय

Sawan Amavasya 2025: सावन माह की अमावस्या को हरियाली अमावस्या के नाम से जाना जाता है. इस बार सावन की अमावस्या  तिथि को लेकर कंन्फ्यूजन है. आइए जानते हैं सही तिथि कौन सी है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
जुलाई में अमावस्या कितनी तारीख को है.

Sawan Amavasya 2025: साल भर में भगवान शिव का सबसे प्रिय माह श्रावण शुरू हो चुका है और भक्त पूरी आस्था से भगवान शिव की पूजा अर्चना कर रहे हैं. इस माह की अमावस्या को श्रावण  अमावस्या के साथ साथ हरियाली अमावस्या भी कहा जाता है. यह श्रावण मासिक शिवरात्रि के अगले दिन आती है. हिंदू धर्म में अमावस्या तिथि काफी महत्वपूर्ण होती है और इस दिन पितरों को तर्पण, स्नान और दान के लिए विशेष माना जाता है. इस बार सावन अमावस्या की तिथि को लेकर लोगों में असमंजस है. आइए जानते हैं सावन अमावस्या कब है (Kab Hai Sawan Amavasya), इस दिन कौन से खास योग (Sawan Amavasya Par Yog) बन रहे हैं और सावन अमावस्या के उपाय (Sawan Amavasya Ke Upay).

बैडलक से बचना है तो आज हरियाली अमावस्या के दिन भूलकर न करें ये 5 काम

कब है 2025 में हरियाली अमावस्या ( Date of Sawan Amavasya 2025)

हिंदू पंचांग के अनुसार श्रावण मास की अमावस्या तिथि 24 जुलाई गुरुवार को तड़के 2 बजकर 28 मिनट से शुरू होकर अगले दिन 25 जुलाई शुक्रवार को दोपहर 12 बजकर 40 मिनट तक रहेगी. सूर्य उगने की तिथि के अनुसार, हरियाली अमावस्या 24 जुलाई गुरुवार को मनाई जाएगी. स्नान-दान और पितृ पूजा के लिए भी 24 जुलाई का दिन ही उत्तम माना गया है.

हरियाली अमावस्या का महत्व ( Importance of Sawan Amavasya )

हरियाली अमावस्या सावन में मनाई जाती है. इस समय बारिश के कारण हर तरफ हरियाली होती है. यह मास भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा के लिए विशेष माना गया है. हरियाली अमावस्या पर लोग पूजा-पाठ के साथ पेड़-पौधे भी लगाते हैं. इसके अलावा यह दिन पितरों को समर्पित होता है. इसलिए इस दिन पितरों के नाम पर दान और तर्पण करने का भी महत्व है.

Advertisement

हरियाली अमावस्या शुभ योग (Subh Yog on Sawan Amavasya)

हरियाली अमावस्या पर कई शुभ योग भी बनने वाले हैं. ज्योतिष के विद्वानों के अनुसार इस दिन गुरु पुष्य योग, हर्षण योग, अमृत सिद्धि योग, सर्वार्थ सिद्धि योग और शिव वास योग बन रहे हैं. मान्यता है कि इन विशेष योगों में महादेव और माता पार्वती की पूजा से हर मनोकामना पूरी हो सकती है और साथ ही सभी परेशानियों से मुक्ति मिलेगी.

Advertisement

हरियाली अमावस्या के उपाय ( Upay on Sawan Amavasya )

सावन अमावस्या को कुछ खास उपाय करने से पितृ दोष से मुक्ति मिल सकती है. इस दिन भगवान शिव की पूजा करने के बाद पितरों का तर्पण करना चाहिए और जौ, तिल, चावल, चूड़ा, दही, चीनी, नमक का दान करना चाहिए. इस दिन शिव मंदिर में काले तिल या तिल का तेल दान करने से पितर प्रसन्न होते हैं. इसके अलावा छाता और जूते दान करने का भी बहुत महत्व है. कुंडली में सभी अशुभ ग्रह के प्रभाव खत्म करने के लिए इस दिन साबुत उड़द और चादर का दान करना चाहिए.

Advertisement

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Aniruddhacharya का लड़कियों पर विवादित बयान, भारी विवाद, अनिरुद्धाचार्य ने सफाई में क्या कहा?
Topics mentioned in this article