सावन में आते हैं कई प्रमुख व्रत और त्योहार, जानिए कब पड़ रही है हरियाली तीज, नाग पंचमी और शिवरात्रि, नोट कर लें डेट

22 जुलाई से सावन माह शुरू हो चुका है. धार्मिक रूप से इन अत्यंत महत्वपूर्ण माह में कई महत्वपूर्ण व्रत और त्योहार आते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
दूसरे सावन सोमवार का व्रत 29 जुलाई को रखा जाएगा.

Important dates in Sawan Festivals 2024: 22 जुलाई से सावन माह (Sawan) शुरू हो चुका है. यह माह भगवान शिव की पूजा अर्चना के समर्पित है. भगवान शिव के साथ साथ माता पार्वती की कृपा पाने के लिए भी इस माह का विशेरा महत्व है. धार्मिक रूप से इन अत्यंत महत्वपूर्ण माह में कई महत्वपूर्ण व्रत और त्योहार आते हैं. इस माह में हरियाली तीज (Teej), नाग पंचमी (Nag Panchami) से लेकर और शिवरात्रि (Shivratri) के व्रत रखें जाएंगे. आइए जानते हैं सावन में रखे जाने वाले व्रतों की तिथि…..

सावन माह में कब मनाया जाएगा प्रदोष व्रत, जानें तिथि, शुभ मुहूर्त और महत्व

सावन में व्रतों की तिथि

सावन सोमवार व्रत

सावन की शुरुआत 22 जुलाई को सोमवार से हुई है. दूसरे सावन सोमवार का व्रत 29 जुलाई को रखा जाएगा. इसके बाद 5 अगस्त, 12 अगस्त और अंतिम व्रत 19 अगस्त को रखा जाएगा.

हरियाली तीज

सावन में अखंड सुहाग के लिए रखे जाने वाले हरियाली तीज के व्रत का बहुत महत्व है. यह व्रत 7 अगस्त को रखा जाएगा. इस दिन महिलाएं व्रत रखकर भगवान शिव व माता पार्वती से पति की लंबी उम्र का वरदान मांगती हैं.

नाग पंचमी

सावन में नाग पंचमी भी आता है. इस बार नाग पंचमी का व्रत 9 अगस्त को रखा जाएगा. इस दिन भगवान शिव के साथ नाग देवता की पूजा की जाती है.

सावन शिवरात्रि

सावन माह की मासिक शिवरात्रि बहुत महत्वपूर्ण व्रत है. इस बार 12 अगस्त को सावन माह की मासिक शिवरात्रि का व्रत रखा जाएगा. सावन माह में भगवान महादेव की कृपा प्राप्त करने के लिए इन सभी व्रतों का बहुत महत्व है.

मंगला गौरी व्रत

सावन माह में हर मंगलवार को मंगला गौरी का व्रत रखा जाता है.  पहला मंगला गौरी व्रत 23 जुलाई को रखा जा चुका है. इसके बाद 30 जुलाई, 6 अगस्त और 13 अगस्त को मंगला गौरी का व्रत रखा जाएगा.

Advertisement

सावन में व्रतों का महत्व

सावन माह को भगवान शिव की पूजा अर्चना के लिए खास माना जाता है. इस समय जगत का पालन भगवान शिव करते हैं और उनकी कृपा से भक्तों के सभी कष्ट दूर हो जाते हैं. इस माह के सभी व्रत भगवान शिव को समर्पित होते हैं और उनसे भगवान शिव की कृपा प्राप्त होती है.  

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Monsoon Diet: न्यूट्रिशनिस्ट ने बताया मॉनसून में कैसा होना चाहिए खानपान 

Featured Video Of The Day
Bihar में छात्रों के लिए आया अंडा लेकिन मास्टर साहब ने उड़ा दिया | Metro Nation @10
Topics mentioned in this article