इस बार सावन माह सोमवार की शुरुआत और समापन दोनों सोमवार को, 72 वर्ष बन रहा है ऐसा अद्भुत संयोग

Mahashivratri 2024 : वर्ष 2024 में सावन माह की शुरुआत और समाप्ति दोनों ही सोमवार के दिन हो रही है. सोमवार का दिन भगवान शिव को समर्पित माना जाता है इसलिए यह बहुत शुभ संयाग है. यह दुर्लभ संयोग करीब 72 साल बाद बन रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Mahashivratri 2024 : महाशिवरात्रि कब है जानिए यहां.

Sawan Somwar 2024: भगवान शिव की पूजा अर्चना का विशेष समय सावन (Saavan) जल्द ही शुरू होने वाला है. शिव भक्त पूरे सावन माह में भगवान शिव (Lord Shiva) की पूजा अर्चना करते हैं और सोमवार को सावन सोमवार को व्रत (Savan somwar vart) रखते हैं. वर्ष 2024 में सावन माह की शुरुआत और समाप्ति दोनों ही सोमवार के दिन हो रही है. सोमवार का दिन भगवान शिव को समर्पित माना जाता है इसलिए यह बहुत शुभ संयाग है. यह दुर्लभ संयोग करीब 72 साल बाद बन रहा है. इस बार सावन के कुल पांच सावन सोमवार के व्रत आएंगे.  आइए जानते हैं इस वर्ष के सावन माह में क्या क्या खास होने वाला है…

देवशयनी एकादशी पर भगवान विष्णु की पूजा-अर्चना के साथ करें इन मंत्रों का जाप, प्रसन्न होंगे प्रभु, पूरी होगी मनोकामना

कब से कब तक सावन माह

वर्ष 2024 में सावन माह 22 जुलाई सोमवार से शुरू होगा और 19 अगस्त सोमवार को ही समाप्त होगा. सावन माह 29 दिनों का होगा. 22 जुलाई को यानी सावन माह के पहले दिन सुबह से शाम तक प्रीति योग रहेगा.

Advertisement

सावन सोमवार के पांच व्रत

इस सावन सोमवार के पांच व्रत होंगे. पहला व्रत सावन के पहले दिन यानी 22 जुलाई, दूसरा 29 जुलाई, तीसरा, 5 अगस्त, चौथा 12 अगस्त और पांचवां व अंतिम सोमवार 19 अगस्त को पड़ेगा.

Advertisement
मंगला गौरी के चार व्रत

सावन आमतौर पर तीन मंगलवार होते हैं और मंगलवार को मंगला गौरी का व्रत किया जाता है. इस बार मंगला गौरी व्रत चार होंग पहला व्रत 23 जुलाई, दूसरा 3 जुलाई, तीसरा 6ह अगस्त व चौथा 13 अगस्त को होगा.

Advertisement

सावन सोमवार का महत्व

मान्यता है कि भगवान विष्णु इस समय योग निद्रा में चले जाने के कारण दुनिया का पूरा कार्यभार भगवान शिव पर होता है. इसलिए सावन में भगवान शिव की पूजा का विशेष महत्व होता है. सोमवार का दिन भगवान शिव को अत्यंत प्रिय है इसलिए सोमवार को उनकी पूजा विशेष रूप से फलदाई होती है. सावन माह और सोमवार को भगवान शिव की पूजा के लिए खास माना जाता है. सावन में सोमवार का व्रत रखकर भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा करने से विवाह में आ रही बाधाएं दूर हो जाती है.  सोमवार का व्रत रखने से संतान सुख प्राप्त होता है, आर्थिक स्थिति बेहतर होती है औरअखंड  सौभाग्य की कामना के लिए हरियाली तीज का व्रत रखती हैं.

Advertisement

Raksha Bandhan 2024: रक्षाबंधन है इस तारीख को, राखी बांधने का सही समय जानिए पंडित से

Featured Video Of The Day
यूक्रेन ने कजान को ही क्यों बनाया निशाना?
Topics mentioned in this article