Sawan 2022: सावन में भगवान शिव जी पूजा करने से ये 3 बुरे ग्रह होते हैं शांत, भक्तों पर रहती है भोलेनाथ की कृपा

Sawan 2022: सावन मास में शिवजी की पूजा का विशेष महत्व है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, सावन में भगवान शिव जी की पूजा से शनि, राहु-केतु का अशुभ प्रभाव कम होता है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Sawan 2022: सावन में शिवजी की पूजा से अशुभ ग्रह शांत होते हैं.

Sawan 2022 Shiv Puja: सावन 2022 का महीना 14 जुलाई यानी आज से शुरू हो रहा है. शिवजी को प्रिय सावन का पवित्र महीना ज्योतिष शास्त्र (Astrology) के दृष्टिकोण से भी खास माना गया है. सावन में भगवान शिव की पूजा (Sawan Shiv Puja) से विशेष फल की प्राप्ति होती है. साथ ही भोलेनाथ के आशीर्वाद से जीवन खुशहाल रहता है. धार्मिक मान्यता के अनुसार, सावन में शिवजी की पूजा से कई लाभ मिलते हैं. ज्योतिष के अनुसार, सावन में भोलेनाथ की विशेष पूजा-अर्चना से अशुभ ग्रह भी शांत होते हैं, जिससे तरक्की में आ रही बाधाएं दूर होती है. आइए जानते हैं कि सावन में शिवजी की पूजा से कौन-कौन के ग्रह शांत होते हैं. 

कब से कब तक है सावन | Sawan 2022 Start and End Date

इस साल सावन (Sawan Date 2022) का महीना 14 जुलाई, श्रावण कृष्ण प्रतिपदा से हो रही है. इस बार सावन का महीना 29 दिनों का होगा. सावन मास की समाप्ति 12 अगस्त 2022 को होगी. इस दौरान शिवजी की पूजा से विशेष लाभ प्राप्त होगा.

Sawan 2022: सावन के पवित्र महीने में भूलवश भी ना करें ये काम, भगवान शिव हो जाते हैं नाराज!

Advertisement

सावन में शिवजी की पूजा से ये ग्रह होते हैं शांत

शनि (Shani)- ज्योतिष शास्त्र (Astrology) में शनि (Shani) को क्रूर ग्रह माना गया है. ज्योतिषीय मान्यता है कि शनि की साढ़ेसाती, ढैय्या, अंतर्दशा और महादशा के अशुभ प्रभाव से जीवन में कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ता है. ऐसे में सावन में शिव की पूजा से शनि दोष का प्रभाव कम होता है. मान्यता है कि भगवान शिव की पूजा से शनि देव प्रसन्न होते हैं, जिससे शनि दोष शांत होता है. 

Advertisement

राहु-केतु (Rahu-Ketu)- ज्योतिष शास्त्र में राहु और केतु (Rahu-Ketu) को पाप ग्रह माना गया है. ये दोनों ग्रह जीवन अचानक होने वाली घटनाओं के कारक हैं. राहु-केतु से ही कालसर्प दोष और पितृ दोष जैसे खतरनाक योग बनते हैं. जिनकी कुंडली में ये अशुभ योग होते हैं, उन्हें बहुत अधिक संघर्ष करना पड़ता है. मान्यता है कि सावन में भगवान शिव की पूजा के राहु-केतु का अशुभ प्रभाव कम होता है.

Advertisement

Sawan 2022 Shubh Yoga: आज से इन 2 शुभ योग में शुरू हो रहा है सावन, जानें शिव जी को क्यों प्रिय है श्रावण

Advertisement

सावन में भगवान शिव की पूजा का महत्व | Importance of worshiping Lord Shiva in Sawan

सावन (Sawan) के महीने में भगवान शिव की पूजा (Shiv Puja) का खास महत्व है. इस पवित्र महीने में भगवान शिव की विधिवत पूजा करने से अशुभ ग्रह शांत होते हैं. जिन लोगों की कुंडली में शनि, राहु-केतु और चंद्रमा आदि ग्रह अशुभ स्थिति में रहते हैं, उनका जीवन कष्टों से भरा होता है. साथ ही जीवन में धन की कमी बनी रहती है. शारीरिक कष्टों से छुटकारा नहीं मिलता है. ऐसे में सावन मास में शिवजी की विशेष पूजा और अभिषेक करने से ग्रहों की अशुभता दूर होती है. यही वजह है कि शिवजी के भक्तों को सावन इंतजार रहता है. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

सन टैनिंग को इन घरेलू नुस्खों से भगाएं दूर​

Featured Video Of The Day
Sharda Sinha Health Update: किस बात से परेशान हैं शारदा सिन्हा? ICU से बेटे को क्या दिया आदेश?
Topics mentioned in this article