Sawan Third Somwar 2022: सावन के 29 दिन में कितने सोमवार, जानें कब रखा जाएगा तीसरे सोमवार का व्रत

Sawan Third Somwar 2022: सावन का तीसरा सोमवार 1 अगस्त को पड़ रहा है. इस दिन 3 खास योग बन रहे हैं. भगवान शिव और गणपति देव की पूजा के लिए ये योग खास माने जा रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Sawan Third Somwar 2022: सावन का तीसरा सोमवार व्रत 1 अगस्त को रखा जाएगा.

Sawan Third Somwar 2022 Date: सावन का पवित्र महीना चल रहा है. भगवान शिव की कृपा पाने के लिए यह महीना सर्वोत्तम माना गया है. इस साल सावन की शुरुआत 14 जुलाई, 2022 से हुई थी. सावन का समापन 12 अगस्त को सावन पूर्णिमा के दिन होगा. सावन सोमवार (Sawan Somvar) का खास महत्व होता है. इस बार सावन का पहला सोमवार, 18 जुलाई को था. जबकि सावन का दूसरा सोमवार 25 जुलाई को पड़ा था. अब सावन का तीसरा सोमवार (Sawan Third Somwar) 01 अगस्त को पड़ने वाला है. इसके अलावा सावन का चौथा और आखिरी सोमवार 8 अगस्त, 2022 को पड़ेगा. सावन सोमवार (Sawan Somvar Vrat) के दिन भगवान शिव (Lord Shiva) की विशेष पूजा-अर्चना की जाती है. इससे अलावा भक्त इस दिन व्रत रखकर शिवलिंग का रुद्राभिषेक करते हैं. मान्यता है कि सावन सोमवार पर किए रुद्राभिषेक (Sawan Somvar Rudrabhishek) का विशेष लाभ प्राप्त होता है. आइए जानते हैं कि इस साल सावन में कितने सोमवार पड़ने वाले हैं. 

सावन सोमवार 2022 तिथियां | Sawan Somvar 2022 Dates

  1. सावन पहला सोमवार- 18 जुलाई
  2. सावन दूसरा सोमवार- 25 जुलाई
  3. सावन तीसरा सोमवार- 01 अगस्त
  4. सावन चौथा सोमवार- 08 अगस्त

सावन का पहला सोमवार 18 जुलाई, 2022

सावन मास का पहला सोमवार व्रत 18 जुलाई को पड़ा था. इस दिन मौना पंचामी का त्योहार भी मनाया गया. धार्मिक मान्यता के अनुसार, मौना पंचमी के दिन भगवान शिव के साथ-साथ नाग देवता की पूजा होती है.

Sawan 2022: सावन के बाकी बचे दिनों में भूल से भी ना करें ये गलतियां, मान्यता है नहीं मिलता व्रत और पूजा का फल!

Advertisement

सावन का दूसरा सोमवार व्रत, 25 जुलाई, 2022

सावन मास का दूसरा सोमवार व्रत 25 जुलाई को पड़ा था. इस दिन सोम प्रदोष व्रत भी था. इसके अलावा इस दिन सर्वार्थ सिद्धि योग, ध्रुव योग और अमृत योग का निर्माण हुआ था. ये तीनों ही योग भगवान शिव की पूजा के लिए खास माने गए हैं. 

Advertisement

सावन का तीसरा सोमवार व्रत 01 अगस्त 2022

सावन मास का तीसरा सोमवार (Sawan Third Somwar) व्रत 1 अगस्त 2022 को रखा जाएगा. इस दिन विनायक चतुर्थी, शिव योग और रवि योग का खास संयोग बन रहा है. ऐसे में इस दिन भगवान शिव के साथ-साथ गणपति की पूजा करने से दोगुना लाभ मिल सकता है.

Advertisement

Sawan 2022: सावन में शिवलिंग के सामने दीपक जलाना माना गया है बेहद शुभ फलदायी, जानें कैसे करें शिवजी की पूजा

Advertisement

सावन का चौथा और आखिरी सोमवार व्रत 8 अगस्त 2022

सावन का चौथा और आखिरी सोमवार व्रत 08 अगस्त को पड़ने वाला है. इस दिन सावन शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि है. सावन शुक्ल एकादशी को पुत्रदा एकादशी भी कहते हैं. इस दिन रवि और पद्म योग का खास संयोग बन रहा है. एकादशी और सावन सोमवार का व्रत एकसाथ होने से भक्तों को भगवान शिव और भगवान विष्णु की विशेष कृपा प्राप्त होगी.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

मॉनसून स्किन केयर टिप्स बता रही हैं ब्यूटी एक्सपर्ट भारती तनेजा​

Featured Video Of The Day
Donald Trump Oath: अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप का AI को लेकर मेगा ऐलान | देखिए ये रिपोर्ट
Topics mentioned in this article