Sawan 2022: सावन के अवसर पर CM योगी आदित्यनाथ ने दीं शुभकामनाएं, आप भी अपने दोस्तों, रिश्तेदारों को भेजें ये संदेश

Sawan 2022: सावन का पवित्र महीना शुरू हो गया है. इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं. आप भी इन शानदार संदेशों के जरिए अपनों को कहें सावन की हार्दिक शुभकामनाएं.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
Sawan 2022: इन शुभकामना-संदेशों के जरिए आप भी अपनोंं से कहें हैप्पी सावन.

Happy Sawan 2022 Hindi Wishes, Images, Quotes, Status, Messages: सावन का महीना 14 जुलाई से शुरू हो गया है. आज सावन मास का दूसरा दिन है. सावन का महीना भगवान शिव (Lord Shiva) की पूजा के लिए खास माना जाता है. यही कारण है कि लोग सावन (Sawan) को शिव का महीना कहते हैं. श्रावण मास (Sawan Month 2022) में भक्त भगवान शिव की विशेष पूजा-अर्चना करते हैं. इसी चलते सावन के पावन अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी समस्त देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं. इसके अलावा संबित पात्रा ने भी सावन के अवसर पर भक्तों को शुभकामनाएं दीं. आप भी इस अवसर पर अपनों को शुभकामना दे सकते हैं. 

सावन  के अवसर पर CM योगी आदित्यनाथ ने दीं शुभकामनाएं

संबित पात्रा ने दी भी देशवासियों को सावन की बधाई देते हुए किया कू

Advertisement

सावन के पावन अवसर पर इन संदेशों के जरिए अपनों को कहें- सावन की हार्दिक शुभकामनाएं

भोले आएं आपके द्वार, भर दें जीवन में खुशियों की बहार

न रहे जीवन में कोई दुख, हर ओर फैल जाए सुख ही सुख

सावन 2022 की शुभकामनाएं

है हाथ में डमरू उनके और काल नाग है साथ

है जिसकी लीला अपरम्पार, वो हैं भोलेनाथ.

सावन 2022 की हार्दिक शुभकामनाएं.


 

सारे दुख सारे कष्ट सारे रोग भाग जाते हैं

जब सावन में बाबा भोलेनाथ जाग जाते हैं

सावन माह की शुभकामनाएं

शिव की ज्योति से नूर मिलता है

सबके दिलों को सुरूर मिलता है

जो भी जाता है भोले के द्वार

कुछ न कुछ जरूर मिलता है.

सावन 2022 की शुभकामनाएं.


 

हर हर महादेव बोले जो हर जन

उसे मिले सुख-समृद्धि और धन

पावन सावन माह की शुभकामनाएं

एक पुष्प, एक बेलपत्र
एक लोटा जल की धार
कर दे सबका उद्धार
सावन मास की शुभकामनाएं.

शिव की बनी रहे आप पर छाया
पलट दे जो आपकी किस्मत की काया
मिले आपको वो सब अपनी जिंदगी में
जो कभी किसी ने भी न पाया

Advertisement

सावन की हार्दिक शुभकामनाएं

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

मॉनसून स्किन केयर टिप्स बता रही हैं ब्यूटी एक्सपर्ट भारती तनेजा

Featured Video Of The Day
Dwarka Golf Course News: VIP Golf Course, पैसे दो, गॉल्फ खेलो | Longest Golf Course DwarkaI Delhi