Shani dev 2022 : शनिवार का दिन इन 5 राशियों वालों के लिए है शुभ, ऐसे करें शनि देव की पूजा अर्चना

Shani dev and Zodiac sign : आज यानी शनिवार का दिन कर्क, वृश्चिक, धनु, मीन और कुंभ राशि वालों के लिए बहुत फलदायी है. इस दिन अगर इन पांचों राशि के जातक पूरे मन से भगवान शनि की पूजा करते हैं तो उनको जीवन में सुख-समृद्धि हमेशा बनी रहेगी.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
Shani dev की पूजा करने से साढ़ेसाती और ढैय्या का प्रभाव कम होता है.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
असहाय लोगों की सहायता करें.
शनिवार के दिन काली चीजों का दान करें.
पीपल के पेड़ के नीचे सरसों के तेल का दीपक जलाएं.

Shani Dev puja path : शनि देव की कृपा जिसपर हो जाती है उसे किसी चीज की चिंता नहीं करनी होती है. भगवान शनि को न्याय का देवता माना जाता है. इसलिए लोग उनको प्रसन्न करने के लिए तरह-तरह के उपाय करते हैं. अगर किसी की कुंडली में शनि दोष (Shani dosh) होता है तो उसके प्रभाव को कम करने के लिए लोग पूजा पाठ कराते हैं. शनि देव की बात हो रही है तो बता दें कि आज यानी शनिवार का दिन कर्क, वृश्चिक, धनु, मीन और कुंभ राशि वालों के लिए बहुत फलदायी है. इस दिन अगर इन पांचों राशि (Zodiac sign) के जातक पूरे मन से भगवान शनि की पूजा करते हैं तो उनको जीवन में सुख-समृद्धि का वास होगा.
 

भगवान शनि को खुश करने के क्या हैं उपाय | How to pleased Shani Dev

-धार्मिक मान्यता है कि इस दिन पीपल के पेड़ में जल चढ़ाने से शनि देव प्रसन्न होते हैं. वहीं, शाम को सरसों के तेल की दीय जलाने से घर में आती है सकारात्मक ऊर्जा. शनि देव को नीले फूल, कुमकुम, सिंदूर इत्यादि अर्पित किया जाता है. साथ ही फल अर्पित किए जाते हैं. 


-जिनके उपर साढ़े साती चल रही होती है, उन्हें पशु-पक्षियों की खूब सेवा करनी चाहिए. इससे शनि देव प्रसन्न होते हैं. ऐसा करने से साढे़ साती का प्रभाव कम होने लगता है. वहीं साढ़े साती और ढैया के दौरान गरीब और असहाय लोगों की सहायता जरूर करनी चाहिए. इससे शनि के प्रकोप से बचा जा सकता है.

-मान्यता है कि शनिवार के दिन काला तिल, छाता, काला या नीला वस्त्र, लोहा, स्टील के बर्तन, जूता, चप्पल आदि का दान करने से भगवान शनि की कृपा प्राप्त होती है. जो भक्त घर में शनि देव की पूजा नहीं कर सकते वे शनि मंदिर में जाकर शनि देव की पूजा-अर्चना कर सकते हैं. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
 

ये 5 बुरी आदतें बनाती हैं हड्डियों को कमजोर, आज से ही करना छोड़ दें ये काम

Featured Video Of The Day
India Pakistan Ceasefire: Jammu के Naushera में लोगों ने बताई Pakistan द्वारा की गई Firing की बात
Topics mentioned in this article