आज सर्वपितृ अमावस्या के दिन लगने वाला है सूर्य ग्रहण, जानिए किस समय किया जा सकता है पितरों का श्राद्ध 

Sarva pitru Amavasya: पितृपक्ष में पितरों का श्राद्ध, तर्पण और पिंडदान आदि किया जाता है. सर्वपितृ अमावस्या का दिन श्राद्ध करने का आखिरी दिन होता है. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Shraddh Shubh Muhurt: सर्वपितृ अमावस्या के साथ ही पितृपक्ष का समापन हो जाएगा. 

Sarva pitru Amavasya 2024: पंचांग के अनुसार, हर साल आश्विन माह के कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि को सर्वपितृ अमावस्या के रूप में मनाया जाता है. सर्वपितृ अमावस्या के साथ ही पितृपक्ष का समापन हो जाता है. मान्यतानुसार सर्वपितृ अमावस्या के दिन उन पितरों का पूजन किया जाता है या श्राद्ध किया जाता है जिनका श्राद्ध उनकी मृत्यु की तिथि पर किसी कारणवश नहीं किया जा सका या फिर जिनकी मृत्यु की तिथि याद ना हो. आज सर्वपितृ अमावस्या के दिन साल का आखिरी सूर्यग्रहण (Solar Eclipse) भी लग रहा है. ऐसे में जानिए सर्वपितृ अमावस्या पर किस मुहूर्त में पितरों का श्राद्ध किया जा सकता है. 

Tulsi Vivah 2024: कब मनाया जाएगा तुलसी विवाह का पावन पर्व, जानें शुभ मुहूर्त और विशेष योग के बारे में

सर्वपितृ अमावस्या पर श्राद्ध का शुभ मुहूर्त | Shraddh Shubh Muhurt On Sarva Pitru Amavasya 

सर्वपितृ अमावस्या की तिथि 1 अक्टूबर से शुरू होकर 2 अक्टूबर रात 12 बजकर 18 मिनट तक रहने वाली ही जिस चलते उदया तिथि के अनुसार 2 अक्टूबर के दिन ही सर्वपितृ अमावस्या मनाई जा रही है. सर्वपितृ अमावस्या के दिन सुबह 11 बजकर 45 मिनट से दोपहर 12 बजकर 24 मिनट तक कुतुप मुहूर्त रहने वाला है. इसके बाद रोहिणी मुहूर्त दोपहर 12 बजकर 34 मिनट से दोपहर 1 बजकर 34 मिनट तक रहने वाला है. 

Advertisement

श्राद्ध का शुभ मुहूर्त सर्वपितृ अमावस्या पर सुबह 11 बजे से दोपहर 3:30 बजे तक है. इस समयावधि में श्राद्ध कार्य संपन्न किया जा सकता है. इस समयावधि में श्राद्ध, पिंडदान (Pind daan) और दान किया जा सकता है. 

Advertisement
लगने जा रहा है साल का आखिरी सूर्यग्रहण 

साल 2024 का आखिरी सूर्य ग्रहण (Surya Grahan) आज सर्वपितृ अमावस्या के दिन लगने वाला है. इस ग्रहण का समय भारतीय समयानुसार 2 अक्टूबर की रात 9 बजकर 13 पीएम से 3 बजकर 17 एएम तक लगने जा रहा है. यह वलायाकार सूर्य ग्रहण होने वाला है जो आसमान में आग के छल्ले जैसा दिखाई पड़ता है. इस सूर्य ग्रहण को रिंग ऑफ फायर (Ring Of Fire) भी कहा जाता है. 

Advertisement

सूर्य ग्रहण की विशेष धार्मिक मान्यता भी होती है और माना जाता है कि ग्रहण लगने से पहले सूतक काल लगता है. सूतक काल को अशुभ समय माना जाता है और इस समय में किसी भी शुभ कार्य को करने की मनाही होती है. भारत से इस सूर्य ग्रहण को नहीं देखा जा सकेगा इसीलिए इसका सूतक काल भी मान्य नहीं होगा. 

Advertisement

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Maharashtra Cabinet Portfolio: Fadnavis-Shinde को 3-3 मंत्रालय, क्या है सरकार की रणनीती?
Topics mentioned in this article