Sakat Chauth 2025: कब रखा जाएगा सकट चौथ व्रत, जानिए तिथि और इस व्रत का महत्व

माघ माह में कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को सकट चौथ के नाम से जाना जाता है. माघ माह में होने के कारण यह व्रत आमतौर पर जनवरी में पड़ता है. इसे तिल चौथ भी कहते हैं. इस दिन भगवान गणेश को तिल के लड्डू का भोग लगाए जाने की परंपरा है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
हर माह में चतुर्थी तिथि भगवान श्रीगणेश की पूजा के लिए समर्पित होता है.

Date and importance of Sakat Chauth 2025: हिंदू धर्म में चतुर्थी तिथि का बहुत महत्व है. हर माह में चतुर्थी तिथि प्रथम पूज्य भगवान श्रीगणेश की पूजा के लिए समर्पित होता है. भक्त चतुर्थी का व्रत रखकर विधि विधान से भगवान गणेश की पूजा करते हैं. भगवान गणेश को विघ्नहर्ता कहा गया है और माना जाता है कि यह भक्तों की सभी परेशानियों का हर कर जीवन में सुख और समृद्धि का वरदान देते हैं.  माघ माह में कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को सकट चौथ (Sakat Chauth) या सकट व्रत के नाम से जाना जाता है. माघ माह में होने के कारण यह व्रत आमतौर पर जनवरी में पड़ता है. इसे तिल चौथ भी कहते हैं. इस दिन भगवान गणेश को तिल के लड्डू का भोग लगाए जाने की परंपरा है. महिलाएं इस दिन संतान की लंबी आयु के लिए निर्जला व्रत रहती हैं और रात में चंद्रमा की पूजा के बाद व्रत खोलती हैं. आइए जानते हैं सकट चौथ की तिथि (Date of Sakat Chauth) और इसका महत्व (Importance of Sakat Chauth).

Mahakumbh Mela 2025: जानिए कब और कहां शुरू हो रहा है महाकुंभ मेला, शाही स्नान की मुख्य तिथियां ये रहीं

सकट चौथ की तिथि (Date of Sakat Chauth  )

माघ माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि 17 जनवरी को सुबह 4 बजकर 6 मिनट से शुरू होकर 18 जनवरी को सुबह 5 बजकर 30 मिनट तक रहेगी. सकट चौथ का व्रत 17 जनवरी शुक्रवार को रखा जाएगा. इस दिन चन्द्रोदय समय रात में 9 बजकर 9 मिनट है. अमृत सर्वोत्तम मुहूर्त सुबह 9 बजकर 52 मिनट से 11 बजकर 11 मिनट तक है.

Advertisement

Photo Credit: NDTV Reporter

सकट चौथ का महत्व (Importance of Sakat Chauth)

हर माह में चतुर्थी तिथि भगवान श्रीगणेश की पूजा के लिए समर्पित होता है. भक्त चतुर्थी का व्रत रखकर विधि विधान से भगवान गणेश की पूजा करते हैं. भगवान गणेश को विघ्नहर्ता कहा गया है और माना जाता  है यह भक्तों की सभी परेशानियों को हर कर जीवन में सुख और समृद्धि का वरदान देते हैं. माघ माह में आने वाले सकट चौथ व्रत में भगवान गणेश के साथ-साथ चंद्र देव की पूजा की जाती है.  मान्यता है कि इस व्रत का करने से जीवन में सुख-समृद्धि बनी रहती है और संतान की उम्र लंबी होती है. ऐसा माना जाता है कि यह व्रत करने से जीवन की परेशानियों का अंत हो जाता है. 

Advertisement

सकट चौथ व्रत पर भगवान गणेश को लगाएं इनका भोग (Bhog on Sakat Chauth Vrat)

सकट चौथ व्रत के दिन दिन विधि विधान से भगवान गणेश की पूजा की जाती है और उन्हें बूंदी के लड्डू, गन्ना, शकरकंद, गुड़ और तिल से बनी चीजों का भोग लगाया जाता है.

Advertisement

सकट चौथ की कथा

एक बार माता पार्वती स्नान करने जाने से पहले अपने पुत्र गणेश जी स्नान घर के बाहर चढ़ा रहने का आदेश दिया और कहा, जब तक मैं स्नान कर खुद बाहर नहीं आ जाती किसी को भीतर आने की मत आने देना. बाल गणेश मां की बात मानकर पहरा देने लगे. उसी समय भगवान शिव आए लेकिन गणेश भगवान ने उन्हें दरवाजे पर ही कुछ देर रुकने को कहा. इससे आहत भगवान शिव ने बाल गणेश पर त्रिशूल का वार कर दिया. तेज आवाज सुनकर जब माता पार्वती आईं तो देखा कि भगवान शिव ने उनके पुत्र गणेश जी की गर्दन काट दी है. वे इससे परेशान होकर वे रोने लगीं और उन्होंने शिवजी से कहा कि गणेश जी के प्राण फिर से वापस कर दीजिए. शिवजी ने हाथी का सिर लोकर गणेश जी को लगा दिया  इस तरह से बाल गणेश भगवान को दूसरा जीवन मिल गया. इस घटना के कारण ही भगवान गणेश का सिर हाथी का हो गया. इसके बाद से सकट चौथ का व्रत शुरू हो गया और महिलाएं बच्चों की सलामती के लिए माघ माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को सकट चौथ का व्रत करने लगी. यह व्रत बच्चों पर आने वाले सभी संकटों को दूर करने वाला माना जाता है.

Advertisement

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Delhi Elections में अब 'मिडिल क्लास' का दिल जीतने का दांव, AAP ने केंद्र के सामने रखीं ये 7 मांगें
Topics mentioned in this article