सकट चौथ पर विधि-विधान से करें भगवान गणेश की पूजा, मान्यतानुसार इन उपायों से मिलेगी संकटों से मुक्ति

Sakat Chauth Puja: सकट चौथ माघ महीने की कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को मनाया जाता है और इस वर्ष 29 जनवरी, सोमवार को सकट चौथ का व्रत रखा जा रहा है. इसे संकट चतुर्थी और तिलकुट चतुर्थी भी कहा जाता है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
Sakat Chauth Upay: सकट चौथ पर मान्यतानुसार की जाती है गणपति बप्पा की पूजा.

Sakat Chauth 2024: देवताओं में गणपति की पूजा सबसे पहले की जाती है. भक्तों की सभी परेशानियों को दूर करने के कारण भगवान गणेश संकटहर्ता और विघ्नहर्ता कहलाते हैं. मान्यता है कि विधि-विधान से भगवान गणेश की पूजा (Ganesh Puja) करने से सभी प्रकार के संकट दूर होते हैं. वर्ष 2024 के पहले ही माह में गणेश भगवान की पूजा का दिन सकट चौथ आ रहा है. सकट चौथ माघ महीने की कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को मनाया जाता है और इस वर्ष 29 जनवरी, सोमवार को सकट चौथ का व्रत रखा जा रहा है. इसे संकट चतुर्थी और तिलकुट चतुर्थी भी कहा जाता है. आइए जानते हैं सकट चौथ के दिन क्या उपाय करने से भगवान गणेश प्रसन्न हो सकते हैं. 

Sakat Chauth 2024: आज है सकट चौथ, बप्पा की पूजा करते हुए सामग्री में जरूर शामिल करें ये चीजें

सकट चौथ के उपाय

  • सकट चौथ के दिन भक्त गणपति की पूजा में भगवान गणेश के सामने इलायची और सुपारी जरूर रखनी चाहिए. इससे जीवन में आने वाली बाधाओं को दूर करने में मदद मिलती है.

  • सकट चौथ के दिन भगवान गणेश (Lord Ganesha) की पूजा में तिल से बनी चीजों जैसे तिलकुट, तिल के लड्‌डू का उपयोग करें. इसके साथ ही सफेद दूर्वा भी चढ़ाएं. इससे भगवान गणेश प्रसन्न होते हैं.
  • संतान की लंबी आयु के लिए सकट चौथ के दिन चंद्रमा को अर्घ्य देना चाहिए. इसके लिए चंद्रोदय के समय जल में दूध मिलाकर चंद्रमा की ओर मुख कर अर्घ्य दें.
  • सकट चौथ के दिन गणेश भगवान की पूजा चंद्रोदय से कुछ समय पहले करें और 108 बार गणेश बीज मंत्र का जाप करें.
सकट चौथ का महत्व

माना जाता है कि सकट चौथ के दिन विधि-विधान से भगवान गणेश की पूजा और चंद्रमा को अर्घ्य देने से जीवन से दुख और परेशानियां कम होती हैं और संतान को दीर्घायु का आशीर्वाद प्राप्त होता है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Mumbai Firing BREAKING: नवी मुंबई में D Mart के सामने दिनदहाड़े फायरिंग, एक व्यक्ति घायल
Topics mentioned in this article