Sakat Chauth 2022: आज है सकट चौथ, जानिए पूजा का शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

सकट चौथ के दिन भगवान गौरी गणेश का विधि-विधान से पूजन किया जाता है. आज के दिन पूजन के समय गणपति महाराज को तिल से बनी मिठाइयों और अन्य खाद्य पदार्थों का भोग लगाया जाता है. आइए आपको बताते हैं सकट चौथ की पूजा का शुभ मुहूर्त और पूजा विधि.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
Sakat Chauth 2022: जानें सकट चौथ व्रत की पूजा विधि व शुभ मुहूर्त
नई दिल्ली:

माघ मास (Magh Month) के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को सकट चौथ का व्रत (Sakat Chauth Vrat) रखा जाता है. सकट चौथ के दिन भगवान गौरी गणेश का विधि-विधान से पूजन किया जाता है. आज के दिन पूजन के समय गणपति महाराज को तिल से बनी मिठाइयों और अन्य खाद्य पदार्थों का भोग लगाया जाता है. इस साल सकट चौथ का व्रत 21 जनवरी यानि आज है. माना जाता है कि सकट चौथ का व्रत में माताएं अपनी संतान की लंबी आयु और अच्छी सेहत के लिए किया जाता है. आइए आपको बताते हैं सकट चौथ की पूजा का शुभ मुहूर्त (Shubh Muhuart) और पूजा (Puja Vidhi) विधि.

सकट चौथ का पूजा मुहूर्त | Shubh Muhurat Of Sakat Chauth

  • सकट चौथ के दिन सौभाग्य योग सुबह से लेकर दोपहर 03 बजकर 06 मिनट तक है.
  • उसके बाद से शोभन योग प्रारंभ हो जाएगा, जो यह 22 जनवरी को दोपहर तक है.
  • ये दोनों ही योग मांगलिक कार्यों के लिए शुभ माने जाते हैं.
  • 21 जनवरी को सुबह 09:43 बजे तक​ मघा नक्षत्र है, इसे मांगलिक कार्यों के लिए अच्छा नहीं मानते हैं. ऐसे में इस समय के बाद ही सकट चौथ की पूजा करें.
  • सुबह 09:43 बजे के बाद पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र शुरू हो जाएगा, जो शुभ कार्यों के लिए ठीक माना जाता है.

सकट चौथ व्रत की पूजा विधि | Puja Vidhi Of Sakat Chauth

  • सबसे पहले सुबह जल्दी उठकर स्नान के बाद साफ वस्त्र धारण कर लें.
  • इसके बाद पूजा घर को अच्छी तरह साफ कर लें.
  • पूजा स्थल पर लकड़ी के चौकी पर लाल कपड़ा बिछाये और भगवान गणेश की प्रतिमा रखें.
  • गणेश जी की मूर्ति को स्थापित कर गंगाजल और पंचामृत से अभिषेक करें.
  • गौरी गणेश को रोली, चंदन, सिंदूर लगाएं
  • भगवान गणपति को पूजा के समय दूर्वा और फूल चढ़ाएं.
  • पूजा के दौरान गणेश मंत्र का जाप करें.
  • पूजा के समय गणेश जी को मोदक या लड्डू का भोग लगाएं.
  • आखिर में गणेश जी की आरती कर पूजा पूरी करें.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Mohan Bhagwat के बयान के बाद मंदिर-मस्जिद विवादों पर लगेगी रोक? | Yogi Adityanath | Sambhal |Muqabla