Sai Baba: क्या आप जानते हैं कि गुरुवार के दिन पीले कपड़े क्यों पहने जातें हैं, ये है वजह 

Yellow Clothes on Thursday: माना जाता है कि गुरुवार के दिन भक्तों को पीले रंग के कपड़े पहनने चाहिए. आप भी जानिए इसके पीछे क्या है वजह.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
Sai Baba: इस कारण से गुरुवार के दिन पहने जाते हैं पीले वस्त्र.

Sai Baba: गुरुवार के दिन को भक्त साईं बाबा का दिन मानते हैं. इस दिन साईं बाबा (Sai Baba) की पूजा की जाती है और श्रद्धालु दर्शन के लिए सांई मंदिर (Sai Temple) भी जाते हैं. जिस तरह हर दिन को भगवानों में बांटा गया है उसी तरह हर रंग को एक विशेष भगवान के साथ जोड़कर देखा जाता है. कहते हैं इन रंगों का अपना एक महत्व भी होता है. इसी करण साईं बाबा के दिन यानी गुरुवार के दिन भक्त पीले वस्त्र (Yellow Clothes) धारण करते हैं. आइए जानें इस दिन पीले वस्त्र पहनने के पीछे क्या है मान्यता और क्यों माना जाता है इसे शुभ.

यह भी पढ़ें- Sai Baba के दर्शन के लिए इन 3 दिल्ली स्थित मंदिरों में जाना भक्त करते हैं पसंद, आप भी गुरुवार के दिन कर सकते हैं दर्शन

इस कारण से लोग गुरुवार को पहनते हैं पीले कपड़े | This is why people wear yellow on Thursday

गुरुवार के दिन पीले वस्त्र धारण करने के पीछे भी विशेष मान्यताएं निहित हैं. मान्यता है कि गुरुवार का दिन ना केवल साईं बाबा से बल्कि भगवान विष्णु से भी जुड़ा है. भगवान विष्णु का प्रिय रंग पीला माना जाता है और उन्हें पीतांबर यानी पीले वस्त्र धारण करने वाले भी कहते हैं. गुरुवार का दिन बृहस्पति ग्रह (Jupiter) का दिन भी कहा जाता है और बृहस्पति ग्रह को भगवान बृहस्पति या बृहस्पति देव भी कहते हैं. भगवान विष्णु (Lord Vishnu) और साईं बाबा को भी मान्यताओं में बृहस्पति देव (Brahaspayi Dev) कहा गया है. इसलिए कहा जाता है कि गुरुवार के दिन पीले रंग पहनने से आप ना सिर्फ एक बल्कि तीन भगवानों को प्रसन्न कर सकते हैं, बृहस्पति देव, विष्णु भगवान और साईं बाबा. 

Advertisement

पीले रंग को पवित्रता से जोड़कर भी देखा जाता है. माना जाता है कि किसी भी शुभ अवसर पर व्यक्ति को पीले रंग के वस्त्र धारण करने चाहिए. 

Advertisement

इन बातों का भी रखें ध्यान 

साईं बाबा को प्रसन्न करने के लिए पीले रंग के कपड़े पहनने के अलावा भक्त और भी कई उपाय करते हैं. 

Advertisement

- कहा जाता है कि गुरुवार (Thursday) के दिन साईं बाबा का व्रत रखने वालों को नहाने के बाद उनका ध्यान करना चाहिए. 
- इस दिन साईं बाबा को पीला प्रसाद भी भक्तों के द्वारा चढ़ाया जाता है. 
- पीले फूल अर्पित करना भी शुभ माना जाता है. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)


 

Featured Video Of The Day
Top 10 Headlines: संसद में आज भी हंगामे के आसार | Parliament Winter Session | Amit Shah
Topics mentioned in this article