Shukrawar Lakshmi Puja: शुक्रवार को मां लक्ष्मी की पूजा के हैं ये नियम, मान्यतानुसार मिलता है सुख-सौभाग्य का आशीर्वाद

Shukrawar Lakshmi Puja: शुक्रवार मां लक्ष्मी को समर्पित माना जाता है. इस दिन मां लक्ष्मी की उपासना करने से सुख-सौभाग्य का आशीर्वाद मिलता है.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
Shukrawar Lakshmi Puja: शुक्रवार को मां लक्ष्मी की पूजा कुछ इस तरह से की जाती है.

Shukrawar Lakshmi Puja: शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी की पूजा का विधान है. इस दिन लोग सुख-समृद्धि और खुशहाली के लिए मां लक्ष्मी (Maa Lakshmi) की पूजा करते हैं. धार्मिक मान्यता है कि शुक्रवार (Friday) को विधिवत मां लक्ष्मी की उपासना करने से उनकी विशेष कृपा प्राप्त होती. दरअसल शुक्रवार को मां लक्ष्मी की पूजा (Friday Maa Laxmi Puja) करने से भगवान विष्णु (Lord Vishnu) भी प्रसनन होते हैं. इस दिन मां लक्ष्मी और भगवान विष्णु को प्रसन्न करने से जीवन में सुख-सौभाग्य (Happiness and Good Luck) और धन का अभाव नहीं रहता है, ऐसी मान्यता है. ऐसे में जानते हैं कि शुक्रवार को मां लक्ष्मी की पूजा किस प्रकार की जाती है. 


शुक्रवार को ऐसे की जाती है मां लक्ष्मी की पूजा | Shukrawar Maa Lakshmi Puja

शुक्रवार को मां लक्ष्मी की पूजा करने के लिए सुबह सवेरे उठकर स्नान किया जाता है. स्नान के पश्चात लाल वस्त्र धारण किए जाते हैं. इस दिन मां लक्ष्मी की पूजा के साथ-साथ भगवान विष्णु की पूजा भी की जाती है. शुक्रवार को मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए कमल का फूल अर्पित किया जाता है. पूजा के दौरान मां लक्ष्मी को शंख से जल अर्पित करना शुभ माना गया है. पूजा के बाद मां लक्ष्मी की आरती करें.

मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए शुक्रवार को किसी मंदिर में जाकर माता को शंख, लाल या गुलाबी वस्त्र, कौड़ी इत्यादि अर्पित की जाती है. मान्यता है कि ऐसा करने से मां लक्ष्मी की कृपा से आर्थिक दिक्कतें दूर हो जाती हैं. 

Advertisement

मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए शुक्रवार के दिन माता को मिश्री और खीर का भोग लगाया जाता है. इसके साथ ही स्फटिक या कमलगट्टे की माला पर मां लक्ष्मी के मंत्रों का जाप किया जाता है. इसे बेहद प्रभावशाली माना गया है. मान्यता है कि ऐसा करने से मां लक्ष्मी जल्द प्रसन्न होती हैं. 

Advertisement

मां लक्ष्मी के मंत्र | Maa Lakshmi Mantra

"ॐ श्रीं ह्रीं श्रीं कमले कमलालये प्रसीद प्रसीद श्रीं ह्रीं श्रीं ॐ महालक्ष्मी नम:" यह मां लक्ष्मी का बीज मंत्र है. मान्यता है कि इसका जाप करने से सौभाग्य में वृद्धि होती है. 

'ॐ श्रीं ल्कीं महालक्ष्मी महालक्ष्मी एह्येहि सर्व सौभाग्यं देहि मे स्वाहा' यह माता लक्ष्मी का महा मंत्र है. माना जाता है कि इसका जाप करने से स्थिर धन, दौलत और वैभव प्राप्त होता है. 

'ॐ ह्रीं श्री क्रीं क्लीं श्री लक्ष्मी मम गृहे धन पूरये, धन पूरये, चिंताएं दूरये-दूरये स्वाहा:' कहा जाता है कि मां लक्ष्मी के इस मंत्र ​का जाप करने से आर्थिक समस्याएं दूर हो जाती हैं. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

कुतुब मीनार में पूजा मामले में 9 जून को फैसला सुनाएगी साकेत कोर्ट

Featured Video Of The Day
Shambhavi Choudhary Interview | दलित नेता की बेटी MP शांभवी चौधरी ने क्यों की भूमिहार से शादी?
Topics mentioned in this article