Rudraksha Niyam: इन 3 जगहों पर कभी नहीं पहनना चाहिए रुद्राक्ष, माना जाता है बेहद अशुभ

Rudraksha Rules: ऐसे कई स्थान हैं जहां रुद्राक्ष ना पहनने की सलाह अक्सर ही दी जाती है. धार्मिक मान्यताओं के आधार पर रुद्राक्ष के नियमों का पालन करना आवश्यक होता है. 

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
Rudraksha Wearing Rules: जानिए किन जगहों पर कभी नहीं पहनना चाहिए रुद्राक्ष. 

Rudraksha Niyam: शास्त्रों के अनुसार रुद्राक्ष को भगवान शिव के आंसुओं की उत्पत्ति माना जाता है. संस्कृत में 'रुद्र' का अर्थ होता है भगवान शिव (Lord Shiva) और 'अक्ष' का अर्थ है आंसु. इस चलते रुद्राक्ष का अत्यधिक धार्मिक महत्व होता है. इसे कोई भी व्यक्ति धारण कर सकता है. परंतु, रुद्राक्ष कोई आम चीज नहीं है जिसे जब चाहा तब पहन लिया. माना जाता है कि रुद्राक्ष से जु़ड़े नियमों (Rudraksha Rules) को जानने के बाद ही रुद्राक्ष धारण किया जाना चाहिए अन्यथा महादेव क्रोधित हो सकते हैं. 

Vastu Tips: मनी प्लांट नहीं बल्कि इस पौधे को घर में लगाने से आती है समृद्धि, जानिए वास्तु के अनुसार कौनसा है यह Lucky Plant


कहां नहीं पहनना चाहिए रुद्राक्ष | Where Rudraksha Should Not Be Worn 

दाह संस्कार में 

मान्यतानुसार रुद्राक्ष को कभी भी किसी दाह संस्कार (Funeral) में पहनकर नहीं जाना चाहिए, खासकर उस स्थान पर जहां चिता जल रही हो. कहते हैं इससे रुद्राक्ष अशुद्ध हो सकता है और इसका नकारात्मक प्रभाव व्यक्ति के जीवन पर पड़ता है. 

सोने के दौरान 


कहते हैं  शयनकक्ष (Bedroom) में रुद्राक्ष पहनकर ना सोना सही रहता है. ऐसा इसलिए क्योंकि रुद्राक्ष की शुद्धता इससे प्रभावित हो सकती है. ज्योतिष शास्त्र में रुद्राक्ष को तकिये के नीचे रखकर सोने की सलाह दी जाती है जिससे बुरे स्वप्न दूर रहें. 

मांस-मदिरा के सेवन के समय 

जिस समय व्यक्ति मांस या मदिरा का सेवन कर रहा हो या किसी और नशीले पदार्थ का जलपान कर रहा हो तो रुद्राक्ष उतार देना चाहिए. मान्यतानुसार रुद्राक्ष की शुद्धता मांस-मदिरा के सेवन से खंडित हो सकती है. 

रुद्राक्ष पहनने के अन्य नियम 

  • मान्यतानुसार रुद्राक्ष को किसी भी व्यक्ति के साथ बांटना या किसी और रुद्राक्ष से बदलना नहीं चाहिए. 
  • रुद्राक्ष पहनने की सबसे सही जगह गले को माना जाता है. गले पर पहना गया रुद्राक्ष दिल को स्पर्श करता है. 
  • काले, पीले या फिर सफेद धागे में ही रुद्राक्ष को पिरोकर पहनना शुभ माना जाता है. 
  • सोना, चांदी, तांबा या मिश्रित धातु की तार में पिरोया हुआ रुद्राक्ष भी शुभ प्रभाव डालता है. 
  • रुद्राक्ष को पूजाघर (Puja ghar) में रखकर इसकी पूजा भी की जा सकती है. इससे घर में सुख-शांति और खुशहाली बनी रहती है. 
  • रुद्राक्ष को हर महीने गर्म पानी में डालकर साफ किया जाता है जिससे यह स्वच्छ रहे. 

Amalaki Ekadashi 2023: इस दिन मनाई जाएगी आमलकी एकादशी, जानिए भगवान विष्णु की पूजा का शुभ मुहूर्त 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Delhi Elections 2025: New Delhi विधानसभा क्षेत्र से पहली बार वोट देने को बेताब ये 40 नेत्रहीन वोटर
Topics mentioned in this article