विज्ञापन
This Article is From Feb 23, 2022

Kalashtami 2022: आज कालाष्टमी के दिन रात्रि में काल भैरव की पूजा के बाद जरूर करें ये काम

Kalashtami: आज कालाष्टमी के दिन भगवान शिव के अवतार काल भैरव की आराधना की जाती है. आज के दिन काल भैरव का विधि-विधान से पूजन करने के बाद आखिर में भगवान काल भैरव की आरती उतारी जाती है. आइए जानते हैं कालाष्टमी के दिन पूजा के बाद की जाने वाली आरती के बारे में.

Kalashtami 2022: आज कालाष्टमी के दिन रात्रि में काल भैरव की पूजा के बाद जरूर करें ये काम
काल भैरव की पूजा के बाद इस काम को करने से बनी रहती है शिव जी की कृपा
नई दिल्ली:

भगवान शिव (Lord Shiva) के कई अवतार हैं, इन्हीं में से एक विशिष्ट स्थान भैरव जी का भी है. हर माह की कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को कालाष्टमी का व्रत (Kalashtami Vrat)  किया जाता है. भगवान भैरव के विषय में कहा जाता है कि अगर कोई इनके भक्त का अहित करता है तो उसे तीनों लोकों में कहीं शरण प्राप्त नहीं होती है. कहते हैं काल भैरव की पूजा करने से व्यक्ति के जीवन की सभी समस्याएं दूर हो जाती हैं. कालाष्टमी 23 फरवरी यानी आज पड़ रही है. 

काल भैरव को उग्र स्वरुप के लिए जाना जाता है. काल भैरव अपराधिक प्रवत्तियों पर नियंत्रण करने वाले प्रचंड दंडनायक माने जाते हैं. कालाष्टमी (Kalashtami) के दिन भगवान शिव के अवतार काल भैरव (Kaal Bhairav) की आराधना की जाती है. आज के दिन काल भैरव का विधि-विधान से पूजन करने के बाद आखिर में भगवान काल भैरव की आरती उतारी जाती है. आइए जानते हैं कालाष्टमी के दिन पूजा के बाद की जाने वाली आरती के बारे में.

ehpb1lto

भगवान काल भैरव की आरती | Kaal Bhairav Aarti

जय भैरव देवा, प्रभु जय भैंरव देवा।

जय काली और गौरा देवी कृत सेवा।।

तुम्हीं पाप उद्धारक दुख सिंधु तारक।

भक्तों के सुख कारक भीषण वपु धारक।।

9stqja2o

वाहन शवन विराजत कर त्रिशूल धारी।

महिमा अमिट तुम्हारी जय जय भयकारी।।

तुम बिन देवा सेवा सफल नहीं होंवे।

चौमुख दीपक दर्शन दुख सगरे खोंवे।।

तेल चटकि दधि मिश्रित भाषावलि तेरी।

कृपा करिए भैरव करिए नहीं देरी।।

vkva4svg

पांव घुंघरू बाजत अरु डमरू डमकावत।।

बटुकनाथ बन बालक जन मन हर्षावत।।

बटुकनाथ जी की आरती जो कोई नर गावें।

कहें धरणीधर नर मनवांछित फल पावें।।

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com