Rang Panchami 2024: राधा और कृष्ण से जुड़ा है रंग पंचमी का त्योहार, जानिए किस दिन मनाया जाएगा और क्या है इसका महत्व

Rang Panchami Importance : रंग पंचमी का त्योहार राधा और श्रीकृष्ण भगवान से जुड़ा है. देश के कई हिस्सों में होली के पांच दिन बाद रंग पंचमी धूमधाम से मनाई जाती है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Holi rang panchami 2024 : आइए जानते हैं कब है रंग पंचमी (Date of Rang Panchami ) और क्या है इसका महत्व.

Rang Panchami 2024 date : होली देश का एक मुख्य त्योहार है. फाल्गुन माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा को होली का त्याहोर शुरू होता है और इसके पांच दिन बाद यानी चैत्र माह के कृष्ण पक्ष की पंचमी तिथि को रंग पंचमी का त्योहार (Rang Panchami) होता है. भगवान श्रीकृष्ण और राधा जी से जुड़े मथुरा और वृंदावन में यह त्योहार खास हर्ष और उल्लास के साथ मनाई जाती है. आइए जानते हैं कब है रंग पंचमी (Date of Rang Panchami ) और क्या है इसका महत्व (Importance-of Rang Panchami)….

रंगभरी एकादशी पर इस तरह कर सकते हैं भगवान विष्णु का पूजन

होली के पांच दिन बाद

29 मार्च को रात 8 बजकर 29 मिनट से चैत्र माह के कृष्ण पक्ष की तिथि शुरू होगी और 30 मार्च को रात 9 बजकर 13 मिनट पर समाप्त होगी. इसलिए रंग पंचमी का त्योहार 30 मार्च को मनाया जाएगा. इस दिन देवी देवताओं के साथ होली खेलने का मुहूर्त सुबह 7 बजकर 46 मिनट से 9 बजकर 19 मिनट तक है.

रंग पंचमी का महत्व

मान्यता है कि इस दिन भगवान श्रीकृष्ण राधा जी के साथ होली खेले थे.  यह भी माना जाता है कि इस दिन देवी देवता धरती पर आकर रंग और गुलाल से होली खेलते हैं. इस दिन हवा में उड़ा गुलाल जिस भी व्यक्ति पर आकर गिरता है उसे देवताओं की कृपा प्राप्त होती है. रंग पंचमी के दिन देवी देवताओं को रंग और गुलाल अपित करने से कुंडली के दोषों से मुक्ति मिल जाती है.

Advertisement

पौराणिक कथा

रंग पंचमी से जुड़ी पौरणिक कथा के अनुसार कामदेव के तपस्या में विघ्न डालने से नाराज होकर भगवान शिव से उन्हें भस्म कर दिया था. इसके बाद रति व अन्य देवी देवताओं से भगवान शिव से कामदेव को क्षमा करने की प्रार्थना करने लगे. इस पर भगवान शिव ने कामदेव को फिर जीवित कर दिया. इससे प्रसन्न होकर देवी देवताओं रंगोत्सव मनाया और उसी दिन से रंग पंचमी का त्योहार मनाया जाने लगा.

Advertisement

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Top 10 Headlines: Operation Sindoor | | India Pakistan Ceasefire | Rahul Gandhi | ISRO
Topics mentioned in this article