Raksha bandhan के दिन इस तरीके से करें देवी लक्ष्मी की पूजा, मां होंगी प्रसन्न बरसेगी कृपा !

shravan mass purnima : श्रावण मास की पूर्णिमा के दिन देवी लक्ष्मी की पूजा करने से घर में सुख-समृद्धि भी वास करती है. तो चलिए जानते हैं देवी लक्ष्मी को प्रसन्न करने का तरीका.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
Devi Lakshmi mantra : ॐ श्रीं ह्रीं क्लीं श्री सिद्ध लक्ष्म्यै नम:।। पद्मानने पद्म पद्माक्ष्मी पद्म संभवे तन्मे भजसि पद्माक्षि येन सौख्यं लभाम्यहम् ।।
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
इस दिन देवी लक्ष्मी के बीज मंत्रों का जाप करें.
मंत्रों का जाप करने से घर में सुख शांति बनी रहती है.
बीज मंत्रों का जाप करने से नौकरी में पदोन्नति होती है.

Devi Lakshmi puja : हर साल  की सावन पूर्णिमा (Sawan purnima) को रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जाता है. इस बार भद्रा लगने के कारण लोग राखी को लेकर बहुत कंफ्यूज हैं. इसलिए कुछ ने 11 को मनाया तो कुछ आज 12 अगस्त को यानी आज बांधेंगे. आज के दिन शुभ मुहूर्त 07 बजकर 06 मिनट तक ही रहेगा. भाई बहन के इस पवित्र त्योहार में बहन अपने भाई के कलाई पर रक्षा सूत्र बांधकर जीवन भर उसका साथ निभाने का वचन मांगती है.

भाई भी बहन की हर परिस्थिति में उसके साथ खड़े रहने का वचन देते हैं, साथ में उन्हें उपहार भी भेंट करते हैं.  यह दिन ना सिर्फ भाई बहन के लिए बहुत शुभ होता है बल्कि श्रावण मास की पूर्णिमा (shravan mass purnima) के दिन देवी लक्ष्मी की पूजा करने से घर में सुख-समृद्धि भी वास करती है. तो चलिए जानते हैं देवी लक्ष्मी को प्रसन्न करने का तरीका.

ऐसे करें देवी लक्ष्मी की पूजा

- इस दिन नारियल के गोले को लाल मिट्टी से भरे बर्तन में रखें फिर उसे लाल कपड़े से ढ़ककर नदी में प्रवाहित कर दें. ऐसा करने से नौकरी में पदोन्नति मिलने के योग होते हैं. 

- वहीं, पूर्णिमा के दिन आप पंचमेव खीर भी बना सकती हैं और देवी लक्ष्मी को भोग लगा सकते हैं. इससे आर्थिक स्थिति में सुधार होता है. साथ ही जीवन में सुख समृद्धि बनी रहती है.

देवी लक्ष्मी मंत्र

- ॐ श्रीं ह्रीं क्लीं श्री सिद्ध लक्ष्म्यै नम:।। पद्मानने पद्म पद्माक्ष्मी पद्म संभवे तन्मे भजसि पद्माक्षि येन सौख्यं लभाम्यहम् ।। ऊं ह्रीं त्रिं हुं फट।। इस मंत्र का जाप करने से जीवन में सकारात्मकता बनी रहती है. मन मस्तिष्क में अच्छे विचार आते हैं. 

- ॐ श्रींह्रीं श्रीं कमले कमलालये प्रसीद प्रसीद श्रीं ह्रीं श्रीं ॐ महालक्ष्मी नम:।। यह माता लक्ष्मी का बीज मंत्र है. इसका जाप करने से सौभाग्य में वृद्धि होती है.

-ॐ श्रीं ल्कीं महालक्ष्मी महालक्ष्मी एह्येहि सर्व सौभाग्यं देहि मे स्वाहा।। इस  मंत्र का जाप करने से जीवन में सफलता की प्राप्ति होती है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

मॉनसून स्किन केयर टिप्स बता रही हैं ब्यूटी एक्सपर्ट भारती तनेजा

Featured Video Of The Day
Indian Army PC: 'पाकिस्तान के विमान हमारी सीमा में नहीं घुस पाए' | India Pakistan Tension
Topics mentioned in this article