रक्षाबंधन के दिन कब बंधवाएं राखी, क्या है शुभ मुहूर्त, कब लगेगा भद्राकाल, यहां जानिए हर जानकारी

Rakhi shubh muhurat 2024 : हिन्दू धर्म में हर शुभ काम मुहूर्त देखकर किया जाता है, ऐसे में इस बार राखी बांधने का सही समय क्या होगा आपका इस आर्टिकल में बताया जा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Rakshabandhan 2024 : रक्षा सूत्र पहनना या बंधवाने वाले व्यक्ति के विचार सकारात्मक होते हैं और मन शांत रहता है.

Raksha Bandhan 2024 : रक्षाबंधन यानी राखी का त्योहार भाई और बहन के पवित्र प्रेम का प्रतीक है. राखी पर भाई अपनी बहन की रक्षा करने का वचन लेता है, वहीं, बहन भाई की लंबी आयु की कामना करती है. इस महत्वपूर्ण पर्व के दिन राखी (raksha bandhan shubh muhurat) बंधवाते समय कई बातों का ध्यान रखना पड़ता है. इस दिन शुभ मुहूर्त का खास ख्याल रखना पड़ता है. ऐसे में इस बार राखी बंधवाने का शुभ मुहूर्त (raksha bandhan 2024 date and time) और भद्रा काल कब से कब तक है, ये सारी जानकारी आपको आगे आर्टिकल में दी जा रही है.

सावन के अंतिम शुक्रवार को रखा जाता है संतान की कामना पूर्ण करने वाला वरलक्ष्मी व्रत

कब है रक्षाबंधन?

सावन के पूर्णिमा तिथि पर रक्षाबंधन मनाया जाता है. पंचांग के मुताबिक, इस साल सावन महीने के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि 19 अगस्त दिन सोमवार को प्रातः 3:04 से शुरू हो रही है, वहीं इसकी समाप्ति 19 अगस्त को ही रात 11:55 पर हो रही है.

क्या है शुभ मुहूर्त?

इस साल रक्षाबंधन पर सुबह राखी बांधने का शुभ मुहूर्त नहीं है. शुभ मुहूर्त दोपहर 2:07 से रात्रि 8:20 तक रहेगा. वहीं अगर आप राखी बंधवाना चाहते हैं, तो प्रदोष काल में शाम 6:57 से रात के 9:10 तक राखी बंधवा सकते हैं, यह समय काफी शुभ है. इस बार सुबह भद्रा रहेगी इसलिए राखी नहीं बंधवा पाएंगे.

Advertisement
रक्षाबंधन पर कब है भद्रा

रक्षाबंधन पर भद्रा का समय सुबह 5:53 पर है, उसके बाद वह दोपहर 1:32 तक रहेगा. राखी बांधने से पहले भद्रा काल पर विशेष ध्यान दिया जाता है, क्योंकि यह अशुभ समय है. पौराणिक कथाओं के अनुसार लंकापति रावण को उसकी बहन ने भद्रा काल में राखी बांधी थी और इसके बाद प्रभु श्री राम के हाथों रावण का वध हुआ था. इस कारण से भद्रा काल में राखी बांधने की मनाही होती है. धार्मिक ग्रंथो में भद्रा काल का जिक्र किया गया है.

Advertisement
रक्षा सूत्र का क्या है महत्व?

रक्षा सूत्र पहनना या बंधवाने वाले व्यक्ति के विचार सकारात्मक होते हैं और मन शांत रहता है. इसका उद्देश्य भाई बहन के रिश्ते को मजबूत बनाए रखना है.

Advertisement

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
PM Modi On The Sabarmati Report: Godhra Riots पर बनी Film से प्रभावित हुए प्रधानमंत्री मोदी
Topics mentioned in this article