Rahu Nakshatra Parivartan 2022: राहु का भरणी नक्षत्र में हुआ प्रवेश, इन 3 राशियों की खुलेगी किस्मत! जानें आपके ऊपर क्या होगा असर

Rahu Nakshatra Parivartan 2022: ज्योतिष के अनुसार राहु का भरणी नक्षत्र में परिवर्तन हुआ है. राहु का भरणी नक्षत्र में परिवर्तन 3 राशियों के लिए खास साबित होने वाला है.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
Rahu Nakshatra Parivartan 2022: राहु का भरणी नक्षत्र में प्रवेश हुआ है.

Rahu Nakshatra Parivartan 2022: ज्योतिष शास्त्र (Astrology) में राहु को छाया ग्रह कहा जाता है. राहु 14 जून को यानि आज भरणी नक्षत्र (Bharani Nakshatra) में प्रवेश किया है. भरणी नक्षत्र के स्वामी शुक्र (Shukra) देव माने गए हैं. ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक राहु (Rahu) और शुक्र (Shukra) की युति सुख प्रदान करने वाली होती है. ऐसा इसलिए क्योंकि इन दोनों ग्रहों में मित्रता का भाव रहता है. ज्योतिष शास्त्र के जानकारों का मानना है कि राहु का नक्षत्र परिवर्तन (Rahu Nakshatra Parivartan) 3 राशियों के लिए बेहद खास साबित होने वाला है. आइए जानते हैं राहु के नक्षत्र परिवर्तन (Rahu Nakshatra Parivartan) से किन 3 राशियों की किस्मत खुलने वाली है. 


राहु का नक्षत्र परिवर्तन है इन 3 राशियों के लिए खास | Rahu Nakshatra Parivartan is Special for these 3 Zodiac Signs

मेष (Aries)- ज्योतिष के मुताबिक राहु (Rahu) पिछले दो महीने से मेष राशि में विराजमान हैं. वहीं इस राशि में शुक्र देव (Shukra Dev) भी भ्रमण कर रहे हैं. ऐसे में राहु और शुक्र की युति इस राशि के जातकों के लिए लाभदायक रहने वाला है. दरअसल इन दोनों ग्रहों में मित्रता का भाव रहता है. मेष राशि वालों के लिए राहु का नक्षत्र परिवर्तन (Rahu Nakshatra Parivartan) किसी वरदान के कम नहीं होगा. फंसा हुआ धन वापस मिलेगा. अमूमन सभी कार्यों में सफलता मिल सकती है. इसके अलावा नौकरी और व्यापार के लिए भी राहु का नक्षत्र परिवर्तन बेहद शुभ साबित होगा. 

वृषभ (Taurus)- इस राशि के स्वामी शुक्र हैं. राहु भरणी नक्षत्र (Bharani Nakshatra) में प्रवेश किए हैं, जिसके स्वामी भी शुक्र देव ही हैं. राहु और शुक्र में मित्रता का भाव होने के कारण इस राशि के जातकों के सामाजिक मान-सम्मान मिलेगा. इसके साथ ही आर्थिक लाभ भी हो सकता है. जो लोग नौकरी की तलाश में हैं, उनके लिए राहु का नक्षत्र परिवर्तन शुभ साबित होने वाला है. इस दौरान नई नौकरी का प्रस्ताव मिल सकता है. इसके अलावा व्यापार में आर्थिक उन्नति मिलेगी. 

Advertisement

तुला (Libra)- इस राशि के जातकों को राहु का नक्षत्र परिवर्तन बेहद शुभ साबित होने वाला है. तुला राशि के जातक अगर कोई नया व्यापार शुरू करना चाहते हैं तो उनके लिए अच्छा रहेगा. राहु के नक्षत्र परिवर्तन से सुख-समृद्धि में बढ़ोतरी होगी. साथ ही राहु के नक्षत्र परिवर्तन की अवधि में किस्मत का पूरा साथ मिलेगा जिसके हर काम में सफलता मिलेगी. इसके अलावा नौकरी में प्रमोशन का लाभ मिल सकता है. 

Advertisement

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

ये 5 बुरी आदतें बनाती हैं हड्डियों को कमजोर, आज से ही करना छोड़ दें ये काम

Featured Video Of The Day
Mumbai: Aapla Dawakhana में क्यों नहीं हो रहे Free Test, NDTV की पड़ताल | BMC