Rahu Ketu Rashi Parivartan 2022: 18 महीने बाद राहु-केतु का राशि परिवर्तन, ज्योतिष के अनुसार इन राशियों के लिए है बेहद खास

Rahu Ketu Rashi Parivartan 2022: ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक राहु और केतु मयावी ग्रह हैं. आमतौर पर राहु और केतु का राशि परिवर्तन शुभ नहीं माना जता है. लेकिन कई बार राहु-केतु शुभ परिणाम भी देते हैं. राहु-केतु का राशि परिवर्तन कुछ खास रहने वाला है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
Rahu Ketu Rashi Parivartan 2022: राहु जीवन में घटने वाली आकस्मिक घटनाओं का कारक है.

Rahu Ketu Rashi Parivartan 2022:  ज्योतिष शास्त्र (Astrology) की मान्यता के अनुसार राहु-केतु (Rahu and Ketu) मायावी ग्रह हैं. साथ ही इन्हें छाया ग्रह भी कहा जाता है. माना जाता है कि ये दोनों ग्रह कलियुग में सबसे अधिक प्रभावी हैं. कहा जाता है कि राहु (Rahu) जीवन में घटने वाली आकस्मिक घटनाओं का कारक है. वहीं केतु (Ketu) को मोक्ष का कारक माना जाता है. इसके अलावा मान्यता यह भी है कि ये अशुभ फल देने के साथ-साथ शुभ परिणाम भी देते हैं. ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक इन दोनों ग्रहों को राशि परिवर्तन (Rashi Parivartan) करने में तकरीबन 18 महीने का समय लग जाता है. खास बात है कि ये दोनों ग्रह उल्टी चाल चलते हैं. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ये दोनों ग्रह 12 अप्रैल को राशि बदल चुके हैं. इस वक्त राहु मेष राशि (Aries Zodiac) में है, जबकि केतु (Ketu) तुला राशि (Libra) में गोचर कर रहा है. चलिए जानते हैं कि राहु-केतु का प्रभाव (Rahu Ketu Effect) किन राशियों पर पड़ेगा. 

राहु-केतु का राशि परिवर्तन किन राशियों के लिए है खास?

वृषभ (Taurus)- ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक राहु-केतु का राशि परिवर्तन वृषभ राशि के जातकों के लिए शुभ रहने वाला है. माना जा रहा है इस गोचर से विशेष लाभ होगा. साथ ही करियर में तरक्की के रास्ते बनेंगे. साथ ही गोचर के दौरान आर्थिक परेशानियों से छुटकारा मिल सकता है. ये समय अन्य मामलों के लिए भी शुभ साबित हो सकता है. 


मिथुन (Gemini)- ज्योतिष के मुताबिक मिथुन राशि के जातकों के लिए राहु-केतु का राशि परिवर्तन खास साबित होगा. इस दौरान आर्थिक स्थिति में सुधार हो सकता है. साथ ही लंबे समय से रुके हुए काम पूरे होंगे. इसके अलावा शेयर मार्केट से भी लाभ हो सकता है. बिजनेस के लिए यात्रा करनी पड़ सकती है.

Advertisement


तुला (Libra)- ज्योतिष के जानकारों के मुताबिक तुला राशि के जातकों की कुंडली में राहु-केतु शुभ स्थिति में हैं.  जिस कारण जबरदस्त लाभ की संभावना है. आमदनी में बढ़ोतरी हो सकती है. साथ ही करियर में करियर में तरक्की मिल सकती है.  इसके अलावा बिजनेस से लाभ हो सकता है. 

Advertisement


कुंभ (Aquarius)- ज्योतिष शास्त्र के अनुसार राहु-केतु का राशि परिवर्तन कुंभ राशि के जातकों के लिए लाभदायक साबित हो सकता है. इस राशि से संबंधित जातकों को आर्थिक तंगी से छुटकारा मिलने की संभावना जताई जा रही है. आर्थिक लाभ के नए रास्ते बनेंगे. इस दौरान मेहनत का पूरा फल मिलेगा.

Advertisement

सिटी सेंटर: हनुमान मंदिर के सेवादार यूसुफ पेश कर रहे भाईचारे की मिसाल

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Maharashtra Train Accident: जलगांव ट्रेन हादसे में अब तक 11 की मौत, चश्मदीद ने क्या बताया?