Rahu Ketu Gochar 2022: राहु-केतु 18 महीने तक इन 3 राशियों पर रहेंगे मेहरबान, नौकरी-व्यापार में होगी खूब तरक्की

Rahu Ketu Gochar 2022: ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक राहु इस वक्त मेष राशि में विराजमान हैं, जबकि केतु तुला राशि में हैं. ये दोनों ग्रह इस स्थिति में 30 अक्टूबर 2023 तक रहेंगे. जिससे 3 राशियों पर इनकी विशेष कृपा रहेगी.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
Rahu Ketu Gochar 2022: राहु-केतु 18 महीनों तक इन 3 राशियों पर मेहरबान रहने वाले हैं.

Rahu Ketu Gochar 2022: ज्योतिष शास्त्र में राहु-केतु (Rahu Ketu) को पापी ग्रह माना गया है. इसके अलावा इन्हें छाया ग्रह भी कहा जाता है. ये दोनों ग्रह एक साथ राशि परिवर्तन (Rahu Ketu Rashi Parivartan) करते हैं. कहा जाता है कि जिनकी कुंडली में ये ग्रह कमजोर या अशुभ स्थिति में रहते हैं, उनके जीवन में अनेक प्रकार की मुश्किलें आती रहती हैं. हालांकि राहु-केतु हमेशा अशुभ नहीं होते हैं. ये ग्रह जब किसी जातक की कुंडली में शुभ स्थिति में होते हैं तो उन्हें खूब लाभ मिलता है. ज्योतिष (Astrology) के अनुसार, इस समय राहु मेष राशि (Aries) में विराजमान हैं तो वहीं केतु तुला राशि (Libra) में हैं. आगामी 30 अक्टूबर 2023 तक राहु-केतु इन्ही राशि में रहने वाले हैं. राहु-केतु का 12 अप्रैल 2022 को राशि परिवर्तन हुआ था. राहु-केतु किसी एक राशि में 18 महीनों तक रहते हैं. ऐसे में जानते हैं राहु-केतु 18 महीनों तक किन 3 राशियों को शुभ परिणाम देने वाले हैं. 


2023 तक राहु-केतु इन 3 राशियों पर रहेंगे मेहरबान 

धनु (Sagittarius)- ज्योतिष के अनुसार राहु-केतु के गोचर काल में अपने कार्यों सफलता हासिल कर सकते हैं. साथ ही नौकरी और रोजगार में अच्छा खासा आर्थिक लाभ का भी योग है. मार्केटिंग के जॉब से जुड़े लोगों को आर्थिक उन्नति हो सकती है. इसके साथ ही बिजनेस में आर्थिक स्थिति मजबूत होती दिखाई देगी. इसके अलावा करियर में भी सफलता अर्जित कर सकते हैं. 

वृश्चिक (Scorpio)- राहु-केतु के गोचर की अवधि में नई नौकरी का प्रस्ताव मिल सकता है. कार्यस्थल पर दिए गए काम को बेहतर ढंग से संपादित करने में कामयाब होंगे. जिससे सैलरी में बढ़ोतरी की संभावना बनेगी. जॉब में प्रमोशन भी मिल सकता है. छात्रों के लिए यह समय खास साबित होगा. प्रतियोगी परीक्षा में सफलता मिल सकती है. जो लोग नौकरी की तलाश कर रहें हैं, उनके लिए यह समय अच्छा साबित होगा. 

Advertisement

मिथुन (Gemini)- राहु-केतु के गोचर की अवधि मिथुन राशि के जातकों के लिए शुभ साबित होने वाला है. इस दौरान अचानक धन लाभ हो सकता है. नैकरीपेशा वालों को सैलरी में बढ़ोतरी की प्रबल संभावना है. साथ ही बिजनेस मैन को व्यापार में अच्छा लाभ प्राप्त हो सकता है. इनकम के नए स्रोत बनेंगे. इसके अलावा जो लोग निवेश की योजना बना रहे हैं, उनके लिए यह अवधि अनुकूल साबित हो सकती है. आर्थिक लाभ प्राप्त करने में कामयाब होंगे. 

Advertisement

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

ये 5 बुरी आदतें बनाती हैं हड्डियों को कमजोर, आज से ही करना छोड़ दें ये काम

Featured Video Of The Day
Kuwait दौरे से India वापस लौटे PM Modi, हिट रहा दौरा! | Brazil में घर से टकराया Plane, 10 की मौत