Radha Ashtami 2022 Radha Chalisa Lyrics: राधा अष्टमी श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के 15 दिन बाद मनाई जाती है. धार्मिक मान्यता है कि जन्माष्टमी का पुण्य फल तभी मिलता है जब राधा अष्टमी (Radha Ashtami 2022) पर व्रत और पूजन किया जाता है. हिंदू पंचांग के अनुसार, राधा अष्टमी (Radha Ashtami Date) का उत्सव भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को मनाई जाती है. इस बार राधा अष्टमी का पर्व 4 सितंबर, 2022 को मनाया जाएगा. मथुरा, वृंदावन और बरसाने में राधा अष्टमी धूमधाम से मनाई जाती है. साथ ही इस दिन व्रत रखकर राधा रानी की विशेष पूजा की जाती है. राधा रानी को प्रसन्न करने के लिए राधा चालीसा (Radha Chalisa) का पाठ किया जाता है. आइए जानते हैं राधा चालीसा के बारे में.
राधा अष्टमी 2022 राधा चालीसा | Radha Ashtami 2022 Radha Chalisa
दोहा - श्री राधे वुषभानुजा, भक्तनि प्राणाधार
वृन्दाविपिन विहारिणी, प्रानावौ बारम्बार
चौपाई
जय वृषभान कुंवारी श्री श्यामा, कीरति नंदिनी शोभा धामा
नित्य विहारिणी श्याम अधर, अमित बोध मंगल दातार
रास विहारिणी रस विस्तारिन, सहचरी सुभाग यूथ मन भावनी
नित्य किशोरी राधा गोरी, श्याम प्रन्नाधन अति जिया भोरी
करुना सागरी हिय उमंगिनी, ललितादिक सखियाँ की संगनी
दिनकर कन्या कूल विहारिणी, कृष्ण प्रण प्रिय हिय हुल्सवानी
नित्य श्याम तुम्हारो गुण गावें, श्री राधा राधा कही हर्शवाहीं
मुरली में नित नाम उचारें, तुम कारण लीला वपु धरें
प्रेमा स्वरूपिणी अति सुकुमारी, श्याम प्रिय वृषभानु दुलारी
नावाला किशोरी अति चाबी धामा, द्युति लघु लाग कोटि रति कामा
गौरांगी शशि निंदक वदना, सुभाग चपल अनियारे नैना
जावक यूथ पद पंकज चरण, नूपुर ध्वनी प्रीतम मन हारना
सन्तता सहचरी सेवा करहीं, महा मोड़ मंगल मन भरहीं
रसिकन जीवन प्रण अधर, राधा नाम सकल सुख सारा
अगम अगोचर नित्य स्वरूप, ध्यान धरत निशिदिन ब्रजभूपा
उप्जेऊ जासु अंश गुण खानी, कोटिन उमा राम ब्रह्मणि
नित्य धाम गोलोक बिहारिनी, जन रक्षक दुःख दोष नासवानी
शिव अज मुनि सनकादिक नारद, पार न पायं सेष अरु शरद
राधा शुभ गुण रूपा उजारी, निरखि प्रसन्ना हॉट बनवारी
ब्रज जीवन धन राधा रानी, महिमा अमित न जय बखानी
प्रीतम संग दिए गल बाहीं, बिहारता नित वृन्दावन माहीं
राधा कृष्ण कृष्ण है राधा, एक रूप दौऊ -प्रीती अगाधा
श्री राधा मोहन मन हरनी, जन सुख प्रदा प्रफुल्लित बदानी
कोटिक रूप धरे नन्द नंदा, दरश कारन हित गोकुल चंदा
रास केलि कर तुम्हें रिझावें, मान करो जब अति दुःख पावें
प्रफ्फुल्लित होठ दरश जब पावें, विविध भांति नित विनय सुनावें
वृन्दरंन्य विहारिन्नी श्याम, नाम लेथ पूरण सब कम
कोटिन यज्ञ तपस्या करुहू, विविध नेम व्रत हिय में धरहु
तू न श्याम भक्ताही अपनावें, जब लगी नाम न राधा गावें
वृंदा विपिन स्वामिनी राधा, लीला वपु तुवा अमित अगाध
स्वयं कृष्ण नहीं पावहीं पारा, और तुम्हें को जननी हारा
श्रीराधा रस प्रीती अभेद, सादर गान करत नित वेदा
राधा त्यागी कृष्ण को भाजिहैं, ते सपनेहूं जग जलधि न तरिहैं
कीरति कुमारी लाडली राधा, सुमिरत सकल मिटहिं भाव बड़ा
Rahu Ketu: पितृ पक्ष में करें राहु-केतु की शांति के लिए कर सकते हैं ये काम, जानें धार्मिक उपाय
नाम अमंगल मूल नासवानी, विविध ताप हर हरी मन भवानी
राधा नाम ले जो कोई, सहजही दामोदर वश होई
राधा नाम परम सुखदायी, सहजहिं कृपा करें यदुराई
यदुपति नंदन पीछे फिरिहैन, जो कौउ राधा नाम सुमिरिहैन
रास विहारिणी श्यामा प्यारी, करुहू कृपा बरसाने वारि
वृन्दावन है शरण तुम्हारी, जय जय जय व्र्शभाणु दुलारी
दोहा
श्री राधा सर्वेश्वरी, रसिकेश्वर धनश्याम
करहूँ निरंतर बास मै, श्री वृन्दावन धाम
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)