सावन के महीने में इस तारीख को रखा जाएगा पुत्रदा एकादशी का व्रत, नोट कर लीजिए मुहूर्त

मान्यता है यह व्रत करने से पुत्र रत्न की प्राप्ति होती है. ऐसे में आइए जानते हैं, इस साल पुत्रदा एकदशी कब है, पूजा मुहूर्त और विधि क्या है..

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पारण का समय 6 अगस्त को सुबह 05:45 मिनट से सुबह 08 :26 मिनट तक रहेगा.

Putrada Ekadashi 2025 : श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि भगवान विष्णु और देवी लक्ष्मी की पूजा अर्चना के लिए समर्पित है. इस दिन व्रत रखने और विधि-विधान के साथ पूजा पाठ करने से जीवन में सुख-शांति और समृद्धि बनी रहती है. यह व्रत उन लोगों को खासतौर से रखना चाहिए, जो संतान सुख से वंचित हैं. मान्यता है यह व्रत करने से पुत्र रत्न की प्राप्ति होती है. ऐसे में आइए जानते हैं, इस साल पुत्रदा एकदशी कब है (kab hai putda ekadashi 2025), पूजा मुहूर्त और विधि क्या है...

Vat Savitri puja 2025 : जानिए ज्योतिषाचार्य से वट वृक्ष के बिना कैसे करें वट सावित्री की पूजा?

कब है पुत्रदा एकदशी 2025 - Putrada Ekadashi Shubh Muhurat 2025

पंचांग के अनुसार, 04 अगस्त को सुबह 11:41 मिनट पर सावन माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि शुरू होगी, जो 05 अगस्त को दोपहर 01:12 मिनट पर   समाप्त होगी. उदयातिथि के अनुसार, यह व्रत 5 अगस्त दिन मंगलवार को रखा जाएगा. 

पुत्रदा एकदशी पारण समय - Putrada Ekadashi Paran Timing

पारण का समय 6 अगस्त को सुबह 05:45 मिनट से सुबह 08 :26 मिनट तक रहेगा. आप पारण अन्न दान करने के बाद करें. 

Advertisement

पुत्रदा एकादशी शुभ योग - Putrada Ekadashi Shubh Yoga 

पुत्रदा एकादशी तिथि पर रवि योग का संयोग बन रहा है. इसके साथ ही भद्रावास योग का भी निर्माण हो रहा है. यह योग सुबह 11:23 मिनट तक है. आपको बता दें कि भद्रा पाताल में रहेगी.

Advertisement

पुत्रदा एकादशी पंचांग - Putrada Ekadashi Panchang

इस दिन सूर्योदय सुबह 05:23 मिनट पर होगा
इस दिन सूर्यास्त शाम 07:17 मिनट पर होगा
इस दिन चन्द्रोदय दोपहर 03: 01 मिनट पर होगा
इस दिन चन्द्रास्त देर रात 02:27 मिनट पर होगा.
इस दिन ब्रह्म मुहूर्त सुबह 04:02 मिनट से  04 बजकर 42 मिनट तक रहेगा.
इस दिन विजय मुहूर्त दोपहर 02:39 मिनट से 03:35 मिनट तक रहेगा.
इस दिन गोधूलि मुहूर्त शाम 07:16 मिनट से 07:36 मिनट तक रहेगा.
वहीं, निशिता मुहूर्त रात 12 बजे से 12 बजकर 40 मिनट तक रहेगा.

Advertisement

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Vaishnavi Hagwane Case: पूर्व NCP Leader Rajendra Hagwane और उनका बेटा गिरफ्तार | Maharashtra