प्रेमानंद महाराज से जानिए शादी से पहले जीवनसाथी से कौन-कौन से प्रश्न करना चाहिए?

एकांतिक वार्तालाप में एक व्यक्ति ने शादी से पहले अपने होने वाले जीवनसाथी से कौन से प्रश्न करने चाहिए, इसके बारे में पूछा जिसका जवाब प्रेमानंद जी ने जो दिया उसे हर किसी को जानना चाहिए.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Premanand Maharaj on Life Partner : भगवान हमें ऐसा जीवन साथी मिले जो हमारे मनोनुकूल हो और जो धर्म के अनुसार चले

Premanand ekantik vartalap : प्रेमानंद महाराज का सत्संग अब देश में ही नहीं बल्कि विदेश में भी चर्चित हो चुका है. उनके द्वारा कही बातें हर आयु वर्ग के लोगों को प्रेरित कर रही हैं. उनके सत्संग में बच्चे, बूढ़े जवां और हर धर्म के लोग शामिल होते हैं. सभी अपनी दुविधा और चिंता प्रेमानंद जी महाराज के सामने रखते हैं, जिसकी बड़ी ही सरलता के साथ प्रेमानंद जी उत्तर देते हैं, जिसे सुनने के बाद मन शांत हो जाता है. रविवार के एकांतिक वार्तालाप में एक व्यक्ति ने शादी से पहले अपने होने वाले जीवनसाथी से कौन से प्रश्न करने चाहिए, इसके बारे में पूछा जिसका जवाब प्रेमानंद जी ने जो दिया उसे हर किसी को जानना चाहिए.

ज्योतिषी से जानिए लड़कियों को किस तरफ की कलाई में बांधना चाहिए कलावा...

एकांतिक वार्तालाप में भक्त ने पूछा कि गृहस्थ जीवन में प्रवेश करने से पहले कौन से सावल अपने जीवनसाथी से करने चाहिए जिससे पता चल सके हमारे अनुकूल है कि नहीं. इसके जवाब में प्रेमानंद जी कहते हैं कि आपको सबसे पहले ईश्वर से प्रार्थना करनी चाहिए हे भगवान हमें ऐसा जीवन साथी मिले जो हमारे मनोनुकूल हो और जो धर्म के अनुसार चले. क्योंकि सामने वाला आपसे झूठ भी बोल सकता है. साथ ही उन्होंने कहा कि आजकल पवित्र बने रहना बहुत मुश्किल है. इसलिए पहले खुद आप पवित्र बनिए. उसके बाद ईश्वर से प्रार्थना करिए ऐसा जीवनसाथी मिले जो धर्म के अनुसार चले. भगवान खुद-ब-खुद आप तक पहुंचा देंगे. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
20 May को होगा Maharashtra Goverment का विस्तार, Chhagan Bhujbal लेंगे मंत्री पद की शपथ