Pradosh Vrat 2025: जनवरी में कब है पहला प्रदोष व्रत, जानिए तिथि और पूजा का शुभ मुहूर्त

Shani Pradosh Vrat: शनिवार के दिन पड़ने वाले प्रदोष व्रत को शनि प्रदोष व्रत कहते हैं. यहां जानिए इस प्रदोष व्रत का महत्व और किस तरह भगवान शिव को किया जा सकता है प्रसन्न.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Pradosh Vrat Puja: प्रदोष व्रत के दिन भगवान शिव की पूजा की जाती है.

Pradosh Vrat: नया साल यानी 2025 शुरू होने वाला है. लोग नए साल की शुभता के लिए पूजा-पाठ करते हैं और देवों से प्रार्थना करते हैं कि उनके लिए नया साल शुभ रहे. इसके लिए हिंदू धर्म में दो प्रमुख व्रतों का विधान है. एक है एकादशी व्रत और दूसरा है प्रदोष व्रत. एकादशी व्रत में भगवान विष्णु और मां लक्ष्‍मी की पूजा की जाती है, वहीं प्रदोष व्रत में भगवान शिव (Lord Shiva) और माता पार्वती की पूजा होती है. ऐसे में नए साल में कब है पहला प्रदोष व्रत और इसका क्‍या महत्‍व है, जानें यहां.

Masik Shivratri 2025 List: नए साल पर कब-कब मनाई जाएगी मासिक शिवरात्रि, यहां देखें पूरी लिस्ट

नए साल का पहला प्रदोष व्रत | First Pradosh Vrat Of 2025

हिंदू धर्म में हर महीने में 2 प्रदोष व्रत रखे जाते हैं. यानी 12 महीने में 24 प्रदोष व्रत रखने का विधान है. प्रदोष व्रत हर महीने की शुक्ल पक्ष और कृष्ण पक्ष त्रयोदशी तिथि को रखा जाता है. ऐसी मान्‍यता है कि जो इस व्रत को करता है उस पर भगवान शिव और मां पार्वती की कृपा बनी रहती है.

साल 2025 का पहला प्रदोष व्रत

साल 2025 का पहला प्रदोष व्रत 11 जनवरी, शनिवार को रखा जा रहा है. ये शुक्ल पक्ष का प्रदोष व्रत है. इस दिन शनिवार है इसलिए इसे शनि प्रदोष व्रत (Shani Pradosh Vrat) भी कहा जा रहा है. जो लोग शनिदेव की दशा, महादशा, साढ़ेसाती से परेशान हैं उन्हें भी यह व्रत रखने से लाभ मिलता है.

Advertisement
साल के पहले शनि प्रदोष व्रत का महत्व

जो लोग भगवान शिव की कृपा पाना चाहते हैं उन्हें यह व्रत रखने से भोलेनाथ की कृपा प्राप्त होती है. माना जाता है कि ऐसे लोगों का जीवन में चल रहा बुरा समय खत्म होता है और सुख-शांति व सौभाग्य मिलता है. इस व्रत से इच्छाएं पूरी होती हैं और समृद्धि मिलती है. मान्यता है कि शनि प्रदोष व्रत करने से शनि देव की कृपा मिलती है.

Advertisement
सर्वार्थ सिद्धि योग में शनि प्रदोष व्रत

इस बार का शनि प्रदोष व्रत सर्वार्थ सिद्धि योग में किया जाएगा. हिंदू धर्म के अनुसार, जो व्रत सर्वार्थ सिद्धि योग में किया जाता है उसका फल कई गुना अधिक प्राप्त होता है. इसलिए इस दिन शिवलिंग का जलाभिषेक करने का महत्व बढ़ जाता है. शनि देव की पूजा का भी विशेष फल प्राप्त होगा.

Advertisement
शनि प्रदोष व्रत पर पूजा का महत्व

पंचांग के अनुसार, पौष माह की शुक्ल पक्ष त्रयोदशी तिथि 11 जनवरी, शनिवार सुबह 08 बजकर 21 मिनट पर शुरू होगी और इस तिथि का समापन 12 जनवरी, रविवार सुबह 06 बजकर 33 बजे पर होगा. शनि प्रदोष व्रत पर पूजा करने का शुभ मुहूर्त 11 जनवरी, शनिवार को शाम 05 बजकर 43 मिनट से रात 08 बजकर 26 मिनट तक का होगा.

Advertisement

कैसे करें शनि प्रदोष व्रत पर पूजा

हिंदू धर्म में विधान है कि प्रदोष व्रत रखते हैं तो उस दिन ब्रह्म मुहूर्त में उठ जाना चाहिए. स्नान करना चाहिए. साफ वस्त्र धारण करने चाहिए. इसके बाद भगवान शिव और माता पार्वती (Mata Parvati) की पूजा करनी चाहिए. इसके बाद मंदिर जाकर शिवलिंग पर सफेद चंदन, फूल,  बेलपत्र आदि अर्पित करें. शिवलिंग का जलाभिषेक करें. पूरे दिन व्रती रहें. शाम को प्रदोष काल के समय पूजा का विधान है. प्रदोष काल में घी का दीपक जलाएं. शिव चालीसा का पाठ करें. भोलेनाथ के मंत्रों का जप करें. मां पार्वती की पूजा करें. पूजा के बाद आरती करें और भगवान शिव और माता पार्वती को भोग लगाएं. इस दिन जरूरतमंदों को यथाशक्ति दान देना शुभ माना जाता है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
MahaKumbh 2025: तीसरी सबसे बड़े शास्त्रधारी अखाड़ा महानिर्वाणी अखाड़ा कि महाकुंभ मेले में पेशवाई हुई
Topics mentioned in this article