Peepal upay : पीपल के पेड़ से जुड़े ये उपाय करने से दूर होगा पितृ दोष, जानिए यहां

इससे जीवन में सुख शांति और समृ्द्धि बनी रहती है. आज के इस लेख में हम आपको पीपल के पेड़ की पूजा करने से कैसे पितृ दोष दूर होगा, इसके बारे में जानेंगे...

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
शत्रु पर विजय प्राप्त करने के लिए पीपल के पेड़ के नीचे बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ करें.

Peepal upay : हिन्दू धर्म में पेड़ पौधे का विशेष महत्व है. माना जाता है इसमें देवी-देवताओं का वास होता है. यही कारण तुलसी से लेकर पीपल के पेड़ की पूजा की जाती है. इनकी पूजा करने से जीवन के सारे कष्ट दूर होते हैं. साथ ही इससे पितृ दोष दूर होता है. इससे जीवन में सुख शांति और समृद्धि बनी रहती है. आज के इस लेख में हम आपको पीपल के पेड़ की पूजा करने से कैसे पितृ दोष कैसे दूर होगा, इसके बारे में जानेंगे...

गुप्त नवरात्रि से पहले दाढ़ी, मूँछ और बाल लीजिए बनवा, इसके अलावा और कौन-कौन से काम कर लेने चाहिए, जान लीजिए आज

कैसे करें पीपल के पेड़ की पूजा करके पितर दोष दूर

अगर आपकी कुंडली में ग्रहों की स्थिति ठीक नहीं है, तो फिर आपको रोजाना सुबह में पीपल के पेड़ को जल अर्पित करना चाहिए. इससे जीवन में सुख शांति बनी रहती है.

शत्रु पर विजय प्राप्त करने के लिए पीपल के पेड़ के नीचे बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ करें. साथ ही आप हनुमान मंत्र भी जप कर सकते हैं. इससे सारे संकट दूर होते हैं. 

सोमवार के दिन आप पीपल के पेड़ के नीचे जरूर पूजा करें. इस दिन पीपल के पेड़ के नीचे पूजा करने और शिवलिंग की उपासना करने से महादेव की कृपा होती है. 

शनिवार के दिन पीपल के पेड़ के नीचे दीपक जलाकर पितरों की पूजा करें. इससे पितृ दोष दूर होता है. आपको बता दें कि पीपल के पेड़ में विष्णु भगवान का निवास होता है. ऐसे में इसकी पूजा करने से श्री हरि की कृपा आप पर बरसती है.

Advertisement

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Bachpan Manao: अब हर कोना बनेगा खेल का मैदान! देखिए रचनात्मकता का कमाल NDTV India पर