Panchmukhi Deepak: पंचमुखी दीपक का क्या है पूजा में महत्व, हनुमान जी की उपासना में भक्त करते हैं इसका इस्तेमाल

Panchmukhi Deepak: भगवान की पूजा में दीपक जलाने का विधान प्राचीन काल से है. मान्यता है कि दीपक के बिना पूजा अधूरी रह जाती है. हनुमान जी की पूजा में पंचमुखी दीपक का विशेष महत्व बताया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
Panchmukhi Deepak: पूजा-पाठ में पंचमुखी दीपक का खास महत्व है.
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • पूजा में दीपक जलाने का है खास महत्व.
  • हनुुमान जी की पूजा में पंचमुखी दीपक का है खास महत्व.
  • कहा जाता है कि दीपक जलाने से दूर होती है निगेटिव एनर्जी.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।

Panchmukhi Deepak: अक्सर पूजा-पाठ (Puja Path) के दौरान दीपक (Deepak) का इस्तेमाल किया जाता है. मान्यता है कि दीपक (Deepak) के बिना पूजा अधूरी रह जाती है. भगवान की पूजा (Worship of God) में दीपक (Diya) जलाने का विधान प्राचीन काल से है. कहा जाता है कि पूजा-पाठ के दौरान दीपक जलाने से नराकारात्मक ऊर्जा खत्म हो जाती है और सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. वैसे तो पूजा-पाठ के दौरन कई प्रकार के दीपक का इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन पंचमुखी दीपक (Panchmukhi Deepak) का अलग महत्व बताया गया है. आइए जानते हैं हनुमान जी की पूजा (Worship of Hanuman Ji) में पंचमुखी दीपक (Panchmukhi Deepak) का क्या महत्व है. 

हनुमान जी की पूजा में पंचमुखी दीपक का है खास महत्व

धार्मिक मान्यतानुसार, प्रत्येक मंगलवार को हनुमान जी की पूजा में उनके समक्ष पंचमुखी दीपक जलाने से घर में सुख-समृद्धि आती है. साथ ही हनुमान जी का आशीवर्वाद प्राप्त होता है. इसके अलावा घर की निगेटिव एनर्जी दूर होती है. 

गाय के घी में जलाया जाता है पंचमुखी दीपक 

पंचमुखी दीपक के बारे में कहा जाता है कि इसे गाय के घी में ही जालाना चाहिए. धार्मिक मन्यता है कि ऐसा करने से घर में बरकत बनी रहती है. इसके अलावा घर का वास्तु दोष भी दूर होता है, ऐसा कहा जाता है. 

Advertisement

कब जलाएं पंचमुखी दीपक

प्रतिदिन सुबह और शाम की पूजा के बाद पंचमुखी दीपक घर के मुख्य द्वार के दोनों ओर जलाया जाता है. कहा जाता है कि ऐसा करने से घर में धन की देवी मां लक्ष्मी का वास होता है. साथ ही उनके आशीर्वाद से घर-परिवार में धन-वैभव में बरकत होती रहती है. इसके अलावा मंगववार के दिन शाम के वक्त हनुमान जी के सामने घी का पंचमुखी दीपक जलाने से बजरंगबली की विशेष कृपा प्राप्त होती है.  

Advertisement

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

ज्ञानवापी मामले में जिला जज तय करेंगे कि प्लेसेस ऑफ वरशिप एक्ट में केस चल सकता है या नहीं?

Featured Video Of The Day
Vadodara Bridge Collapse: पुल टूटने से नदी में गिरीं कई गाड़ियां, अबतक 10 की मौत | BREAKING NEWS