Mahakal Darshan के लिए पहले से करा लीजिए ऑनलाइन बुकिंग, नहीं खड़ा होना पड़ेगा लाइन में, यहां जानिए पूरी डिटेल

Mahakal darshan online booking : महाकाल के दर्शन से जुड़ी ऑनलाइन बुकिंग के बारे में इस लेख में हम आपको बताने जा रहे हैं, ताकि आप जब वहां जाएं तो किसी प्रकार की असुविधा का सामना ना करना पड़े.

Advertisement
Read Time: 5 mins
अगर आप Mahakal के दर्शन करने का प्लान बना रहे हैं तो ऑनलाइन बुकिंग कराकर ही जाइए,

Mahakal Darshan 2023 : उज्जैन के महाकाल मंदिर (Ujjain Mahakal) में गर्भ गृह दर्शन के लिए ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा करने जा रही है मंदिर समिति. यह बुकिंग सुविधा अगले महीने से शुरू किया जाएगा. आपको बता दें कि ऑनलाइन बुकिंग से दर्शन के लिए 6 स्लॉट बनाए गए हैं, जो सुबह 6 बजे से दोपहर 12 बजे तक रहेगा. एक स्लॉट में 50 लोग को दर्शन करने की अनुमति दी जाएगी. महाकाल के दर्शन से जुड़ी अन्य जानकारी इस लेख में हम आपको बताने जा रहे हैं जिससे आपको एक बार जरूर पढ़ना चाहिए ताकि आप जब वहा जाएं तो किसी प्रकार की असुविधा का सामना ना करना पड़े.

Advertisement

गर्भ गृह दर्शन के लिए ऑनलाइन बुकिंग

  • अगर आप महाकाल के दर्शन करने का प्लान बना रहे हैं तो ऑनलाइन बुकिंग कराकर ही जाइए, इससे आपको दर्शन करने में किसी प्रकार की बाधा का सामना नहीं करना पड़ेगा.

  • आपको बता दें कि महाकाल मंदिर समीति की तरफ से ऑनलाइन बुकिंग के माध्यम से गर्भगृह से दर्शन कराने का फैसला इसलिए लिया है क्योंकि हर दिन करीब 1500 लोग को सशुल्क गर्भगृह में प्रवेश कराया जाता है. 

  • सुबह 6 से 12 बजे तक टिकट प्राप्त करने के लिए लोगों की भारी भीड़ काउंटर जमा हो जाती है जिसके कारण काउंटर पर बहुत ज्यादा दबाव बना रहता है. ऐसे में ऑनलाइन बुकिंग व्यवस्था को बनाए रखने में काफी मददगार साबित होगी. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

हाथ थामे डिनर डेट पर पहुंचे शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा

Featured Video Of The Day
Chhattisgarh में बड़े स्वास्थ्य घोटाले की आशंका, बिना Budget आवंटन के 660 Crore की ख़रीद | Congress