New Year 2024 Vastu Tips: न्यू ईयर की शुरुआत से पहले ही घर से बाहर कर दें ये 5 चीजें नहीं तो साल भर नहीं होगी बरकत

2024 Vastu Tips : कहते हैं अगर घर का वास्तु ठीक हो तो घर में सुख शांति और समृद्धि आती है, लेकिन अगर वास्तु के अनुसार कुछ चीजें घर में रखी रह जाएं, तो इससे बरकत पर ताले लग जाते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
New Year Vastu Tips : यह चीजें घर से निकाल दें, घर में बनी रहेगी शांति.

5 Tips For Good Start In New Year 2024: क्या आप भी चाहते हैं कि आपका नया साल खुशियों से भरा हुआ रहे और घर में सुख शांति और समृद्धि आए. तो एक बार अपने घर के वास्तु (Vastu) पर नजर डालें, क्योंकि वास्तु के अनुसार अगर जाने अनजाने में घर में कुछ ऐसी चीज रखी रह गई जिससे नेगेटिव एनर्जी (Negative Energy) घर में फैलती है, तो आपका आने वाला साल बुरा हो सकता है. ऐसे में नए साल की (New Year 2024) शुरुआत होने से पहले अगर आप चाहते हैं कि आपके घर में सुख शांति और समृद्धि आए तो इन पांच चीजों को घर से बाहर निकाल कर फेंक दें.

मुरझाए हुए पौधे 
जी हां, वास्तु के अनुसार घर में मुरझाए हुए पौधे रखना अशुभ माना जाता है. ऐसे में नया साल शुरू होने से पहले आप मुरझाए हुए पौधों को घर से बाहर कर दें. इतना ही नहीं अगर घर में कांटेदार पौधे भी रखे हुए हैं, तो इसे भी बाहर कर दें क्योंकि इससे नेगेटिव एनर्जी फैलती है.

बंद घड़ी
कहते हैं घर में बंद घड़ी होने से समय रुक जाता है, ऐसे में अगर आपके घर में कोई भी बंद घड़ी है तो इसे या तो ठीक करा लें या फिर घर से बाहर कर दें, क्योंकि बंद घड़ी घर में रखना अशुभ माना जाता है और कलाई पर भी बंद घड़ी नहीं बांधनी चाहिए.

Advertisement

टूटी फूटी तस्वीर 
आजकल देखा जाता है कि कई लोग घर को एस्थेटिक लुक देने के लिए टूटी-फूटी चीजों का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन यह टूटी-फूटी चीजें घर में क्लेश का माहौल बना सकती हैं. ऐसे में घर में कभी भी टूटी-फूटी तस्वीर या फोटो फ्रेम नहीं रखना चाहिए, क्योंकि इससे घर में झगड़े होते हैं.

Advertisement

टूटा हुआ कांच 
अगर आपके घर के किसी कोने में टूटा हुआ कांच या शीशा रखा है, तो आप उसे निकालकर आज ही बाहर फेंक दें, क्योंकि इससे नकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है.

Advertisement

पुराने और फटे हुए कपड़े 
देखा जाता है कि अधिकतर लोग अपने पुराने या फटे हुए कपड़ों को संजोकर रखते हैं और बाद में इसका इस्तेमाल सफाई, पोछे या अन्य चीजों में करते हैं. लेकिन घर में गंदे, कटे-फटे कपड़े इकट्ठा नहीं करना चाहिए, क्योंकि ये वास्तु दोष के साथ-साथ सूर्य दोष का कारण भी बन सकता है.

Advertisement

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

Featured Video Of The Day
Saharanpur Loot Video: CCTV में क़ैद 4 बदमाशों में 3 की पहचान, जल्द गिरफ़्त में लेंगे: Police
Topics mentioned in this article