New Year Shubh Muhurat: जनवरी महीने में हैं कई सारे शुभ योग और शुभ मुहूर्त, देखिए पूरी लिस्ट

January Shubh Muhurat: नए साल में नया काम करने की सोच रहे हैं तो इन डेट्स को नोट कर लें. जनवरी 2024 में हैं ये शुभ मुहूर्त और शुभ योग.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
January 2024 Panchang: जनवरी 2024 में हैं ये खास दिन.

अंकित श्वेताभ: नया साल 2024 (New Year 2024) बस आने ही वाला है. हर कोई इसे लेकर बहुत ज्यादा उत्साहित नजर आ रहा हैं. कई लोग नए साल के मौके पर जनवरी महीने में ही कुछ नया और बड़ा करने की सोच रहे होंगे. अगर आप भी इनमें से हैं तो आपको कुछ खास टाइम और डेट ध्यान में रखना चाहिए. हिन्दू मान्यता में किसी भी काम को करने के लिए शुभ मुहूर्त या शुभ योग (Shubh Muhurat and Shubh Yog) का बहुत महत्तव है. माना जाता हैं कि इनका ध्यान रखकर किया गया काम हमेशा अच्छा होता हैं और कभी असफल नहीं होता. इन खास मौकों पर भगवान का खास आशीर्वाद मिलता है. जनवरी 2024 में भी ऐसे कई सारे शुभ मुहूर्त (January 2024 Shubh Muhurat) हैं. आइए आपको बताते हैं इनकी पूरी लिस्ट.

जनवरी 2024 शुभ योग | January 2024 Shubh Yog

अमृत सिद्धि योग

20, 22 और 25 जनवरी 2024 को खास अमृत सिद्धि योग बन रहा है. मान्यताओं के अनुसार इस दिन किए गए काम से जीवन में आ रही सभी बाधाएं दूर हो जाती है.

सर्वार्थ सिद्धि योग

जनवरी 2024 में कुल 11 दिन सर्वार्थ सिद्धि योग बन रहा है. 03, 06, 08 ,12, 13, 16, 18, 20, 22, 25 और 31 जनवरी को ये योग है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस योग का बहुत महत्तव है.

Advertisement

जनवरी 2024 में वाहन और प्रोपर्टी खरीदने के लिए शुभ मुहूर्त | January 2024 Shubh Muhurat for vehicle and property

  • जो लोग जनवरी 2024 में अपने घर नया वाहन लाने का विचार कर रहे हैं उनके लिए 03, 04, 21, 22, 25 और 31 जनवरी का दिन उत्तम हैं.

  • जो लोग नए साल में नई प्रोपर्टी लेना चाहते हैं उनके लिए 01, 02, 06, 07, 10, 11, 15 और 26 जनवरी का दिन शुभ माना जा रहा है.

जनवरी 2024 विवाह के लिए शुभ मुहूर्त | January 2024 Wedding Shubh Muhurat

जनवरी 2024 में डोली सजाने और बारात निकालने के लिए कई सारे शुभ मुहूर्त है. आप चाहे तो 16, 17, 20, 21, 22, 27, 28, 30 और 31 जनवरी में से किसी भी दिन विवाह कार्यक्रम कर सकते हैं.

Advertisement

जनवरी 2024 अन्य शुभ मुहूर्त | January 2024 other Shubh Muhurat

गृह प्रवेश शुभ मुहूर्त - 03 जनवरी 2024

नामकरण हेतु शुभ मुहूर्त - 03, 04, 07, 08, 11, 12, 17, 18, 21, 22, 25 और 31 जनवरी

अन्नप्राशन हेतु शुभ मुहूर्त - 01, 07, 15, 18, 21, 22, 28 और 29 जनवरी

कर्णवेध हेतु शुभ मुहूर्त - 04, 08, 13, 14, 17, 18, 22, 25, 26 और 31 जनवरी

विद्यारम्भ हेतु शुभ मुहूर्त - 05, 07, 12, 14, 21, 26 और 31 जनवरी

उपनयन/जनेऊ शुभ मुहूर्त - 21, 26 और 31 जनवरी

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

Featured Video Of The Day
Sambhal News: Tunnel, Basement और... Sambhal में ताज़ा खुदाई के दौरान क्या कुछ मिला जिसने सबको हैरान किया
Topics mentioned in this article