अंकित श्वेताभ: पैसा कमाने की और उसे बचाने के लिए (Money earning and saving) सभी सपने देखते हैं. लेकिन कई लोगों को परेशानी होती हैं कि उनके घर में आया धन टीकता नहीं है. माता लक्ष्मी उनसे हमेशा नाराज रहती हैं. लेकिन धन की वर्षा करने के लिए सिर्फ मेनत करना ही काफी नहीं हैं. इसके लिए कुछ धार्मिक बातों का भी ध्यान रखना जरूरी है. हिन्दू ज्योतिष शास्त्र में ऐसे कुछ आसान से उपाय (Money earning upay) बताएं गए हैं जिनको फॉलो करके आप अपने घर की तिजोरी कुछ ही दिनों में भर सकते हैं. नए साल से पहले या नए साल के पहले दिन से इनको अपनाना शुरू कर दें.
धन प्राप्ति के लिए 3 खास उपाय | Dhan Prapti Upay
अखंडित चावलनए साल के पहले दिन धन की देवी मां लक्ष्मी की विधिवत पूजा करें. पूजा के समय मां को अखंडित चावल अर्पित करें. पूजा खत्म होने के बाद इस चावल को किसी लाल कपड़े में बांधकर अपनी तिजोरी या पर्स में रख लें. इससे आपको जल्द ही धन प्राप्त हो सकता है.
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार माता को खास तरीके से कौड़ियां अर्पित करने से भी धन से जुड़ी कोई भी परेशानी खत्म हो सकती है. इसके लिए माता की पूजा करते समय उन्हें 7 कौड़ियां अर्पित करें और मां से धन, सुख-सृद्धि की कामना करें. पूजा के बाद इन कौड़ियों को अपनी तिजोरी में रख दें.
एकाक्षी नारियल का ज्योतिष शास्त्र में बहुत महत्तव है. ऐसे में अगर आप आर्थिक रूप से परेशान हैं तो लक्ष्मी माता और विष्णु भगवान की विधिवत पूजा करके उन्हें एकाक्षी नारियल अर्पित करें. फिर इसे भी आप अपनी तिजोरी में रख सकते हैं.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)