नए साल में कपूर से जुड़े ये उपाय करने से घर में आएगी सुख-समृद्धि , नेगेटिव एनर्जी रहेगी दूर

Camphor remedies : आज हम आपको यहां पर कपूर से जुड़े कुछ उपाय के बारे में बताएंगे जिसको करने से आपके घर में सुख समृद्धि बनी रहेगी और कोई नेगेटिव एनर्जी प्रवेश नहीं करेगी

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
New year poja : नए साल की करना चाहते हैं धमाकेदार शुरुआत तो कर सकते हैं ये खास उपाय

Kapor upay : हिन्दू धर्म में किसी नए काम और मांगलिक काज की शुरूआत पूजा-पाठ के बाद ही होता है. ऐसे में नए साल की शुरूआत बिना ईश्वर के अराधना के कैसे संभव हो सकता है. आज हम आपको यहां पर कपूर से जुड़े कुछ उपाय के बारे में बताएंगे जिसको करने से आपके घर में सुख-समृद्धि बनी रहेगी और कोई नेगेटिव एनर्जी प्रवेश नहीं करेगी तो आइए जानते हैं बिना देर किए. New Year 2024: नए साल की करना चाहते हैं धमाकेदार शुरुआत तो कर सकते हैं ये खास उपाय, सुख-समृद्धि और धन की होगी प्राप्ति

नेगेटिव एनर्जी दूर करने के कपूर के उपाय

1- अगर आपको आर्थिक तंगी लगी रहती है तो फिर आप शुक्रवार को गुलाब के फूल में कपूर का टुकड़ा रख दीजिए फिर शाम के समय इसे जला दीजिए. यह उपाय करने से सारी बाधाएं दूर हो जाएंगी कारोबार में आने वाली. वहीं, अगर आपके हर काम में बाधा आती है तो फिर आप रोज घर में सुबह शाम कपूर जलाएं, इससे घर का वातावरण शुद्ध रहता है. घर से नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है. 

2- वहीं, अगर वास्तु दोष है तो फिर आप घर के उस हिस्से में कपूर जलाएं जहां वास्तु दोष है. वहां कपूर जलाकर रखें. जब कपूर पूरा जल जाए तो आप दोबारा से जलाकर रख दीजिए. आपको रोज रात में बुरे सपने आते हैं तो फिर सोने से पहले कमरे में कपूर जलाएं. इससे डरावने सपने आने बंद हो सकते हैं. 

3- आप तरक्की के लिए भी कपूर का टोटका अपना सकते हैं. आप दिन में तीन बार घर में कपूर जलाएं. इससे सारी नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है. जिन लोगों को नीद नहीं आती है, उन्हें बेडरूम में कपूर जलाकर सोना चाहिए. इससे रात में नींद के लिए ज्यादा संघर्ष नहीं करना पड़ेगा. भाग्योदय के लिए आप नहाने के पानी में कुछ बूंद कपूर के तेल की डालकर नहाएं. इससे भाग्य अच्छा होगा. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Kapoor Family का गोल्डन लव | Ranbir Kapoor | Alia Bhatt | Raha Kapoor | Bollywood | Shorts
Topics mentioned in this article