अपनों को उपहार देने से पहले जरूर जान ​लीजिए किस गिफ्ट से घटता और बढ़ता है गुडलक

Gift Vastu Tips: अगर आप किसी पर्व या मांगलिक अवसर पर अपनों को उपहार देने की योजना बना रहे हैं तो उसे खरीदने से पहले आपको उन वास्तु नियमों के बारे में जरूर जान लेना चाहिए, जो किसी को दिये गये गिफ्ट के जरिए गुडलक या फिर बैडलक का कारण बन सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins

vastu rules for gifts: जीवन में अक्सर हम तीज-त्योहार से लेकर विवाह आदि मांगलिक अवसर पर अपनों को गिफ्ट के जरिए शुभकामनाएं देते हैं। यह गिफ्ट हमारी तरफ से व्यक्ति विशेष के लिए की गई मंगलकामना का प्रतीक होता है। सनातन परंपरा में अपनों की खुशियों को दोगुना-चारगुना बढ़ाने वाले इन उपहारों (Gifts) को देने का भी एक नियम बताया गया है, जिसकी अनदेखी करने पर कई बार आत्मीय लोगों को लाभ की जगह जाने-अनजाने नुकसान हो जाता है। आइए जानते हैं कि हमारे द्वारा किसी व्यक्ति को दी गई चीज कब उसके लिए शुभता और कब अशुभता का कारण बनती है। 

कभी भूलकर न दें ऐसी तस्वीरें

हिंदू मान्यता के अनुसार जिस महाभारत (Mahabharat) की पुस्तक को घर में नहीं रखा जाता है, उससे जुड़े हुए युद्ध के दृश्य वाली पेंटिग्स, कैलेंडर आदि को भूलकर भी ​किसी को नहीं देना चाहिए। इसी प्रकार हताश-निराश व्यक्ति, रोते हुए बच्चे, सूखे हुए पेड़, नदी, ढलते हुए सूरज या फिर ग्रहण (Grahan) लगते हुए सूर्य-चंद्रमा आदि नकारात्मक उर्जा को आकर्षित करने वाली फोटो भी किसी को गिफ्ट नहीं करना चाहिए। चूंकि इंसान पर दृश्य और श्रव्य का बहुत असर पड़ता है, इसलिए ऐसी नकारात्मकता को प्रदर्शित करने वाली चीजें जैसे हिंसक जानवरों और डरावनी आकृति वाली तस्वीरें कभी किसी को गिफ्ट नहीं करें। 

गिफ्ट में कौन से पौधे देने चाहिए

मौजूदा दौर में तमाम आयोजनों और शुभ अवसरों पर लोगों को पौधे उपहार देने का चलन सा चल पड़ा है। प्रकृति से जुड़े पौधे को उपहार में देना एक अच्छा आइडिया है, लेकिन ऐसा करते समय भी आपको वास्तु नियमों का ख्याल रखना चाहिए। वास्तु के अनुसार कभी किसी को कांटेदार या फिर दूध वाले पौधे उपहार में नहीं देना चाहिए। इनकी जगह आप आस्था से जुड़े पवित्र पौधे जैसे तुलसी (Tulsi) , आम, अपराजिता, अश्वगंधा, आदि का पौधा गिफ्ट कर सकते हैं।  

Advertisement

गिफ्ट में मूर्ति देते समय इन बातों का रखें ख्याल

कई बार हम अपने आत्मीय लोगों को देवी-देवता की मूर्ति उपहार में देने का प्रयास करते हैं, लेकिन ऐसा करते समय भी आपको कुछ बातों का विशेष ख्याल रखना चाहिए। जैसे ​आपको व्यक्ति विशेष की आस्था से जुड़े देवी-देवता की ही फोटो देना चाहिए, अन्यथा उसके घर में उसका पूजन न होने पर न सिर्फ उसको बल्कि आपको भी दोष लग सकता है। देवी-देवताओं की मूर्ति देते समय उसके आकार पर भी अवश्य ध्यान दें। यदि आप किसी को घर में पूजा करने के लिए मूर्ति उपहार में दे रहे हैं तो वह कभी भी अंगूठे से बड़ी नहीं होनी चाहिए। भगवान की कभी भी खंडित या आधी-अधूरी बनी मूर्ति ​भी ​किसी को उपहार में न दें। 

Advertisement

जीवन से जुड़ी 10 आदतें जो कुंडली में गुरु को अनुकूल और जिंदगी को कूल बनाए रखने में होती हैं मददगार

Advertisement

आखिर क्यों नहीं देना चाहिए नुकीली चीजों वाला उपहार 

वास्तु (Vastu Shastra) के अनुसार किसी को कभी भी नुकीली धातु से बना कोई उपहार जैसे कटलरी, नुकीला खिलौना, धारदार या नुकीले शस्त्र आदि नहीं देना चाहिए। ऐसे गिफ्ट न सिर्फ व्यावहारिक दृष्टि से चोट आदि लगने का कारण बन सकते हैं तो वहीं इसके पीछे मान्यता ये भी है कि नुकीली चीजें निगेटिव एनर्जी लिए रहती हैं। ऐसे में किसी को नुकीली चीजों का उपहार देने से आत्मीय संबंधों में मजबूती आने की बजाय मतभेद बढ़ते हैं। 

Advertisement

Photo Credit: freepic

इन चीजों को भी न दें गिफ्ट 

कहते हैं कि रंगों का मनुष्य के जीवन पर बहुत ज्यादा प्रभाव पड़ता है क्योंकि इनका सीधा संबंध नवग्रहों (Navgrah) से होता है। ऐसे में कभी किसी को काले रंग के कपड़े या बैग आदि गिफ्ट में नहीं देना चाहिए। वास्तु के अनुसार काले रंग से जुड़ी चीजें निगेटिविटी को आकर्षित करती हैं। इसी प्रकार अपने आत्मीय लोगों को आचार, जूते, घड़ी, गैस स्टोव, आदि भी देने से बचना चाहिए। 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Malegaon Blast: 'भगवा आतंकवाद' की साजिश का पर्दाफाश? | Khabron Ki Khabar | NDTV India