Navratri 2022 Parana Muhurat and Vidhi: आज कन्या पूजन और हवन के साथ शारदीय नवरात्रि का समापन हो रहा है. हिंदू धर्म में शारदीय नवरात्रि के अत्यधिक महत्व है. नवरात्रि में 9 दिनों तक मा दुर्गा के विभिन्न स्वरूपों की उपासना होती है. नवरात्रि के नौवें दिन कन्या पूजन और हवन के साथ व्रत पूर्ण होता है. इसके साथ ही इस दिन कलश विसर्जन भी किया जाता है. कुछ लोग दशमी तिथि को भी कलश विसर्जन करते हैं. जो लोग नवरात्रि में पूरे 9 दि व्रत रखते हैं, वे नवमी तिथि को व्रत का पारण करते हैं. एक मान्यता के अनुसार नवमी तिथि को सूर्यास्त के बाद व्रत का पारण किया जा सकता है. वहीं दूसरे मत के मुताबिक पारण के लिए दशमी तिथि भी उत्तम होती होती है. आइए जानते हैं नवरात्रि व्रत के पारण के लिए सही तिथि और विधि.
नवरात्रि पारण के लिए उत्तम तिथि | Navratri 2022 Parana Date
धर्म ग्रंथों के मुताबिक नवरात्रि व्रत पारण के लिए सबसे उत्तम तिथि नवमी तिथि की समाप्ति और दशमी तिथि के आरंभ का होता है. इस संबंध में कई पंडितों और ज्योतिष शास्त्र के जानकारों का कहना है कि शारदीय नवरात्रि का व्रत प्रतिपदा तिथि से नवमी तिथि तक ही करना चाहिए.
Maha Navami 2022: महा नवमी पर इन शुभ मुहूर्तों में करें कन्या पूजन, जानें सही विधि
नवरात्रि का पारण 2022 शुभ मुहूर्त | Navratri 2022 Parana Shubh Muhurat
नवरात्रि पारण समय- नवरात्रि व्रत का पारण 4 अक्टूबर को नवमी तिथि दोपहर 2 बजकर 20 मिनट से बाद किया जा सकता है. दरअसल नवमी तिथि की समाप्ति आज दोपहर 2 बजकर 20 मिनट पर हो रही है.
दशमी तिथि को मां दुर्गा की प्रतिमा और कलश का विसर्जन
मां दुर्गा की प्रतिमा और कलश का विसर्जन 5 अक्टूबर यानी दशमी तिथि को सुबह 6 बजकर 16 मिनट से 8 बजकर 37 मिनट तक किया जा सकता है.
नवरात्रि व्रत का पारण कैसे करें | Navratri Vrat ka Paran kaise karen
नवरात्रि की नवमी तिथि पर आज मां सिद्धिदात्री की विधिवत पूजा करें. साथ ही 9 कन्या और कलश की पूजा भी करें. इसके साथ ही मां को हलवा, पूड़ी और चने का भोग लगाएं. इसके बाद कन्या पूजन और उनको भोजन कराने के बाद हवन करें. इसके बाद कलश का विसर्जन करें. अगर नवमी तिथि को नवरात्रि का पारण कर रहे हैं तो ऐसे में इन बातों का विशेष ध्यान रखें.
Navratri 9th Day: नवरात्रि का आखिरी दिन आज, जानें मां सिद्धिदात्री की पूजा विधि, भोग और शुभ रंग
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
जम्मू कश्मीरः नवरात्रि के दौरान हिंदुओं के लिए माला बनाते हैं मुसलमान