Navratri 2022 Lucky Colours: आज से 9 दिवसीय शारदीय नवरात्रि का आरंभ हो चुका है. इस साल शारदीय नवरात्रि 4 अक्टूबर तक चलने वाली है. वहीं नवरात्रि का समापन 5 अक्टूबर को विजय दशमी के साथ होगा. नवरात्रि में जिस प्रकार मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा का खास महत्व है, उसी तरह इस दौरान हर दिन की पूजा में रंगों (navratri 2022 colours) का खास महत्व है. नवरत्रि में मां दुर्गा को प्रिय रंगों के वस्त्र पहनने से उनकी कृपा प्राप्त होती है. आइए जानते हैं कि नवरात्रि में हर दिन के हिसाब से किस रंग का कपड़ा (Navratri 2022 Lucky Colours) पहनना शुभ रहेगा.
नवरात्रि 2022 9 दिन के शुभ रंग | Navratri Colors 2022 Day Wise 9 Colors of Navratri
पहले दिन की पूजा- नवरात्रि के पहले दिन मां शैलपुत्री की पूजा में सफेद रंग के कपड़े पहनना शुभ रहेगा. मान्यतानुसार, सफेद रंग से मां शैलपुत्री का खास महत्व है.
दूसरे दिन की पूजा- नवरात्रि दूसरे दिन मां ब्रह्मचारिणी की पूजा होती है. ऐसे में इस ब्रह्मचारिणी माता की पूजा में लाल रंग के कपड़े पहनना शुभ रहेगा.
तीसरे दिन की पूजा- नवरात्रि के तीसरे दिन मां चंद्रघंटा की पूजा होती है. नवरात्रि के तीसरे दिन की पूजा के दौरान नीले रंग के कपड़े पहनना शुभ रहेगा. मां चंद्रघंटा की कृपा प्राप्त होगी.
चौथे दिन की पूजा- नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा की पूजा का विधान है. ऐसे में इस दिन पीले रंग के वस्त्र पहननकर माता की पूजा करना शुभ साबित होगा.
पांचवे दिन की पूजा- शारदीय नवरात्रि के पांचवे दिन स्कंदमाता की पूजा का विधान है. यानी इस दिन मां स्कंदमाता की पूजा होती है. इस दिन हरे रंग के वस्त्र पहनना शुभ और मंगलकारी रहेगा.
छठे दिन की पूजा- नवरात्रि के छठे दिन मां कात्यायनी देवी की पूजा होती है. ऐसे में इस दिन की पूजा में भूरे रंग का इस्तेमाल करना शुभ रहेगा. इससे नकारात्मकता दूर होगी.
सातवें दिन की पूजा- शारदीय नवरात्रि के सातवें दिन मां कालरात्रि की पूजा होती है. ऐसे में इस दिन अगर नारंगी रंग के वस्त्र पहनकर मां की उपासना करेंगे तो लाभकारी रहेगा.
आठवें दिन की पूजा- नवरात्रि के दौरान 8वें दिन मां महागौरी की पूजा-अर्चना होती है. ऐसे में नवरात्रि के आठवें दिन की पूजा में पिकॉक ग्रीन कलर के वस्त्र पहनकर माता की पूजा करना शुभ रहेगा.
नौवें दिन की पूजा- नवरात्रि के 9वें दिन मां सिद्धिदात्री की पूजा होती है. इस दिन गुलाबी रंग का इस्तेमाल करना शुभ होता है.
Shardiya Navratri 2022: शारदीय नवरात्रि में महिलाएं जरूर करें यह एक कार्य, मां दुर्गा होंगी प्रसन्न
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
राजस्थान: दुर्गा पूजा की तैयारियां शुरू, बनाई जा रही हैं मां की मूर्तियां