Navratri 2022 Good Luck Things: शारदीय नवरात्रि 26 सितंबर से शुरू हो चुकी है. 28 अक्टूबर को नवरात्रि का तीसरा दिन है. इस दिन मां चंद्रघंटा की पूजा (maa Chandraghanta puja) होती है. मां दुर्गा के चंद्रघंटा स्वरूप की पूजा ( Maa Chandraghanta puja vidhi) करने से ऐश्वर्य और धन-वैभव का आशीर्वाद मिलता है. कहा जाता है कि नवरात्रि (Navratri 2022) के दौरान कुछ चीजों (Navratri 2022 Good Luck) को घर में लाने से मां दुर्गा प्रसन्न होती हैं और भक्तों की इच्छा पूरी करती हैं. ऐसे में अगर आप भी नवरात्रि के दौरान मां दुर्गा (Maa Durga) की कृपा पाना चाहते हैं तो कुछ खास चीजों को खरीदकर घर ला सकते हैं. दरअसल नवरात्रि में कुछ चीजों की खरीदारी शुभ मानी जाती है.
नवरात्रि के दौरान घर ला सकतें ये चीजें
मोर पंख- धार्मिक मान्यता के अनुसार, नवरात्रि के दौरान मोर पंख को घर में लाना शुभ होता है. वास्तु शास्त्र के जानकार बताते हैं कि नवरात्रि की अवधि में मोर पंख लाने से घर का वास्तु दोष दूर होता है. इसके साथ ही असर इसे बच्चों के कमरे में रखा जाता है तो उनका मन एकाग्र रहता है. पढ़ाई में एकाग्रता आती है.
Diwali 2022: दिवाली के बाद का समय इन 5 राशियों के लिए बेहद शुभ, मां लक्ष्मी का मिलेगा आशीर्वाद
तुलसी- हिंदू धर्म में तुलसी के पौधे को मां लक्ष्मी और भगवान विष्णु से जोड़कर देखा गया है. तुलसी का इस्तेमाल भगवान का भोग लगाने में भी किया जाता है. मान्यतानुसार, अगर नवरात्रि के दौरान घर में तुलसी का पौधा लगाया जाए तो परिवार में खुशहली बनी रहती है.
शंख पुष्पी की जड़- शंखपुष्पी को शुभ पौधा माना गया है. कहा जाता है कि अगर नवरात्रि के दौरान कभी भी शंखपुष्पी की जड़ को चांदी के डिब्बे में रखकर धन रखने वाले स्थान पर रखा जाए तो धन-वैभव में बढ़ोतरी होती है.
सुहाग की वस्तुएं- महिलाओं के लिए मंगलसूत्र, चूड़ियां, कंघी, बिछिया, काजल, कुमकुम इत्यादि वस्तुएं सुहाग की निशानी मानी जाती है. ऐसे इन्हें नवरात्रि में किसी भी दिन खरीद सकते हैं. इन सुहाग की वस्तुओं को नवमी के दिन मां दुर्गा को अर्पित कर दें. मान्यता है कि ऐसा करने से सौभाग्य में वृद्धि होती है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
राजस्थान: दुर्गा पूजा की तैयारियां शुरू, बनाई जा रही हैं मां की मूर्तियां