Navami 2024: शारदीय नवरात्रि के नौवें दिन दुर्गा नवमी मनाई जाती है. नवमी के दिन मां दुर्गा के स्वरूप मां सिद्धिदात्री की पूजा की जाती है. महानवमी की विशेष धार्मिक मान्यता है. इस दिन माता रानी के लिए व्रत रखा जाता है, मां सिद्धिदात्री (Maa Siddhidatri) की पूजा की जाती है और साथ ही घर में नौ कन्याओं को बुलाकर कंजक खिलाई जाती है. ऐसे में इस खास दिन की शुभकामनाएं सभी भक्तों को भेजी जा सकती हैं. यहां महानवमी के ऐसे ही कुछ शुभकामना संदेश (Messages) दिए गए हैं जिन्हें आप अपने परिचितों, दोस्तों और रिश्तेदारों को भेज सकते हैं.
करने जा रहे हैं कन्यापूजन तो जान लें यह विधि, इस तरह कंजक खिलाने पर पूरी होती है पूजा
महानवमी के शुभकामना संदेश | Maha Navami Wishes
मैया की कृपा से बन रहे हैं सभी के बिगड़े काम
मैया ही पालनहार, रखना अपनी कृपा हम पर हर बार.
महानवमी की शुभकामनाएं!
सारा जहां है जिसकी शरण में
नमन है उस माता को
बने उस माता के चरणों की धूल
आओ मिल कर चढ़ाएं श्रद्धा भाव का फूल.
महानवमी की शुभकामनाएं!
या देवी सर्वभूतेषु
मां गौरी रूपेण संस्थिता।
नमस्तस्यै नमस्तस्यै
नमस्तस्यै नमो नम:
महानवमी की शुभकामनाएं!
मिलता है सच्चा सुख केवल
मैया तुम्हारे चरणों में
यह विनती है हर पल मां
रहे ध्यान तुम्हारे चरणों में.
महानवमी की शुभकामनाएं!
मां की ज्योति से प्रेम मिलता है
सबके दिलो को आनंद मिलता है
जो भी जाता है माता के द्वार
उसे कुछ न कुछ जरूर मिलता है.
महानवमी की शुभकामनाएं!
सुख, शांति एवं समृद्धि की
मंगलमय कामनाओं के साथ
आप एवं आपके पूरे परिवार को
महानवमी की शुभकामनाएं!
शेरों वाली मैया के दरबार में,
दुःख-दर्द मिटाए जाते हैं,
जो भी दर पर आते हैं,
शरण में लिए जाते हैं.
महानवमी की शुभकामनाएं!
मां दुर्गा की असीम कृपा से आप सबका,
जीवन सदा हंसता-मुस्कुराता रहे,
इसलिए प्रेम से बोलो जय माता दी.
महानवमी की शुभकामनाएं!
जन्म-जन्म हाथ सिर पर आपका रहे
जीवन में मेरे सदा सुख की धारा बहे,
सुहाना प्यारा पर्व मां का आया है
हमारे लिए हजारों खुशियां लाया है.
महानवमी की शुभकामनाएं!
क्या है पापी क्या है घमंडी
मां के दर पर सभी शीश झुकाते
मिलता है चैन तेरे दर पे मैया
झोली भरके सभी हैं जाते.
महानवमी की शुभकामनाएं!
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)