नौतपा 2025 : जानिए एस्ट्रो एक्सपर्ट से कब से शुरू होगा Nautapa, क्या पड़ता है इसका प्रभाव और क्या करना चाहिए इस दौरान

आइए जानते हैं ज्योतिषाचार्य डॉ. गौरव कुमार दीक्षित से इस साल नौतपा कब से शुरु हो रहा, इसका क्या प्रभाव पड़ेगा और इस दौरान क्या करना चाहिए.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
नौतपा के दौरान अगर कोई आपके दरवाजे कुछ मांगने आए तो उसे खाली हाथ वापस न जानें दें.

Nautapa tithi 2025 : मई जून का महीना ऐसा होता है जब भीषण गर्मी होती है. यही वह समय होता है जब नौतपा भी शुरु हो जाता है. इस दौरान ऐसा प्रतीत होता है कि आसमान से आग बरस रही हो. न दिन को चैन न रात. क्योंकि नौतपा में तापमान सामान्य से उच्च स्तर पर होता है. इसलिए लोग इन 9 दिनों में जब तक बहुत जरूरी कोई काम न हो दिन के समय बाहर निकलने से बचते हैं. अगर निकलते भी हैं तो पूरे इंतजाम के साथ, सिर, चेहरे और हाथ को अच्छे से ढककर और साथ में पानी की बोतल जरूर रखते हैं. ऐसे में आइए जानते हैं ज्योतिषाचार्य डॉ. गौरव कुमार दीक्षित से इस साल नौतपा कब से शुरु हो रहा, इसका क्या प्रभाव पड़ेगा और इस दौरान क्या करना चाहिए.

Mantra's chanting benefits : 'ओम नम: शिवाय' मंत्र का जाप करने के क्या हैं फायदे, जानिए यहां

नौतपा कब से हो रहा है शुरु - Nautapa 2025 tithi

इस साल नौतपा 25 मई से शुरु हो रही है, जो 3 जून तक रहेगी. आपको बता दें कि जब सूर्य रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करते हैं तो नौतपा शुरू हो जाती है. इस साल 25 मई को सूर्य देव सुबह 03 बजकर 27 मिनट पर रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करेंगे जहां 8 जून 2025 तक रहेंगे. इसके बाद मृगशिरा नक्षत्र में चले जाएंगे. सूर्य 15 दिनों के लिए रोहिणी नक्षत्र में रहते हैं, जिसके शुरुआती 9 दिनों को नौतपा कहा जाता है. 

नौतपा के 9 दिन अगर भीषण गर्मी पड़ती है तो यह बारिश होने के अच्छे संकेत होते हैं. लेकिन नौतपा के दौरान बारिश हो जाती है तो फिर यह फसलों के लिए अच्छा नहीं माना जाता है.

Advertisement

नौतपा में क्या करें - Nautapa me kya karen

  • नौतपा के दौरान सूर्य देव की पूजा करनी चाहिए. सुबह स्नान-ध्यान करने के बाद सूर्य देव को जल अर्पित करें.
  • नौतपा के दौरान अगर कोई आपके दरवाजे कुछ मांगने आए तो उसे खाली हाथ वापस न जानें दें. कुछ न कुछ अपने सामर्थ्य अनुसार दान जरूर करिए इसका शुभ लाभ प्राप्त होता है.
  • नौतपा के दिनों में लहसुन और बैंगन खाने से बचना चाहिए इसे खाने से शरीर में बीमारियां बढ़ जाती हैं.इसके अलावा जिमीकंद और नॉनवेज भी नहीं खाना चाहिए. अपनी डाइट में पानी या अन्य एनर्जी ड्रिंक को शामिल करना चाहिए.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
India Pakistan Ceasefire: क्या नई साजिशें रचने लगा है पाक Army Chief Asim Munir? | NDTV India
Topics mentioned in this article