Nautapa 2023: इस दिन से शुरू होगा नौतपा, रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करने जा रहे हैं सूर्य देव

Rohini Nakshatra: रोहिणी नक्षत्र में सूर्य के प्रवेश करने पर नौतपा की शुरूआत होती है. जानिए मई में किस दिन से शुरू होगा नौतपा. 

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
Nautapa And Rohini Nakshatra: जानिए किस दिन लगेगा नौतपा. 

Nautapa 2023: ग्रहों के राशि परिवर्तन और नक्षत्र परिवर्तन का ज्योतिष शास्त्र में विशेष महत्व होता है. मई माह में सूर्य का रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश हो रहा है. इस नक्षत्र में सूर्य देव (Surya Dev) के प्रवेश होने पर ही नौतपा लग जाता है. नौतपा के दिनों में माना जाता है कि भीषण गर्मी पड़ती है. नौतपा की शुरूआत ज्येष्ठ माह में तब होती है जब सूर्य चंद्रमा के रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश कर जाते हैं. नौतपा धार्मिक दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है. 

Nirjala Ekadashi: मई के आखिरी हफ्ते में पड़ने वाली है निर्जला एकादशी, जानिए इस दिन क्या करें और क्या नहीं

कब लगेगा नौतपा 

आने वाली 25 मई, गुरुवार से नौतपा की शुरूआत हो रही है और इसका अंत 8 मई से होगा. नौतपा के दिनों में सूर्य रोहिणी नक्षत्र (Rohini Nakshatra) में ही विराजमान रहेंगे. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, चंद्र ग्रहण रोहिणी नक्षत्र के स्वामी होते हैं और शीतलता के कारक ग्रह कहे जाते हैं. रोहिणी नक्षत्र में सूर्य के प्रवेश से वातावरण अत्यधिक प्रभावित होता है जिस चलते तापमान में वृद्धि होती है और सूर्य की किरणें सीधा धरती पर पड़ती है. इस दौरान गर्मी अपने चरम पर होती है. मैदानी इलाकों में गर्माहट अत्यधिक होती है और इस दौरान तटीय क्षेत्रों में बारिश की संभावना बढ़ जाती है. 

Advertisement
नौतपा में सूर्य देव की पूजा 

नौतपा के दौरान भयंकर गर्मी से बचने के लिए भक्त सूर्य देव की उपासना करते हैं. इस समय में सूर्य देव की पूजा करने पर उनकी कृपा भक्तों को मिलती है. रोज सुबह सूर्यास्त के समय सूर्य देव को अर्घ्य देना शुभ माना जाता है. इसके साथ ही, चंद्र देव (Chandra Dev) की पूजा, आराधना और उन्हें अर्घ्य देना लाभकारी होता है. 

Advertisement

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Cannes संपन्न, Aishwarya-Aaradhya, Sara Ali Khan लौटे मुंबई

Featured Video Of The Day
Delhi Elections: अब सुरों के जरिए वार-पलटवार, AAP और BJP ने जारी किया गाना | Hot Topic
Topics mentioned in this article