Astro tips : वहीं, नमक पानी का टोटका आपको कर्ज से भी मुक्ति दिलाने में सहायक है.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
नमक पानी का टोटका कर्ज से दे मुक्ति.
नमक पानी का टोटका आर्थिक परेशानी करेगा कम.
नमक पानी का टोटका बुरी नजर से बचाएगा.
Astro Upay : नमक एक ऐसा मसाला है जिसके बिना खाने में स्वाद आ ही नहीं सकता है. सब्जी हो या फिर दाल बिना इसके सब कुछ फिका है. इसके अलावा नमक को टोटके के रूप में भी इस्तेमाल किया जाता है. किसी की नजर उतारनी होती है तो इसका ही उपयोग किया जाता है. इसके अलावा भी कई टोटके हैं नमक और पानी के जिसके बारे में यहां बताया जा रहा है. अगर आप उन्हें फॉलो करती हैं तो घर में बरकत होगी.
नमक और पानी के टोटके | Namak pani ke totke
- अगर आप आर्थिक परेशानी से जूझ रहे हैं तो एक गिलास पानी में नमक डालकर घर के दक्षिण पश्चिम दिशा में रख दीजिए. इस टोटके को अपनाने से जरूर आपको फर्क नजर आने लगेगा. इस उपाय को आप मंगलवार और रविवार को करती हैं तो असरदार ज्यादा होगा.
- वहीं, नमक पानी का टोटका आपको कर्ज से भी मुक्ति दिलाने में सहायक है. आपको बस हर रविवार को एक बाल्टी पानी में नमक डालकर पूरे घर में पोछा लगाना चाहिए. इससे आपकी परेशानी कुछ हद तक कम होगी.
- अगर आपके काम बनते-बनते बिगड़ जा रहे हैं तो इसका मतलब आपके आस पास या घर में नकारात्मक ऊर्जाओं ने जगह बना ली है. ऐसे में आपको घर के बाथरूम में कोने में एक गिलास पानी में नमक डालकर रख देना चाहिए. और हर तीसरे दिन इसको बदलते रहना चाहिए.
- बच्चों को बुरी नजर से बचाना है तो उनके नहाने वाले पानी में सेंधा नमक डालकर नहलाएं. इससे नकारात्मक ऊर्जा दूर रहती है. बच्चे काली नजर से बचे रहते हैं. वहीं, घर में अगर छोटे-मोटे विवाद रोज हो रहे हैं तो इससे भी निजात दिलाने में नमक पानी बहुत कारगर होगा.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
Featured Video Of The Day
CJI BR Gavai | कुर्सी पर होता हूं तब जज नहीं तो... मां ने सुनाए CJI गवई के अनकहे किस्से...